जो कभी सिंधिया घराने का महल था अब उज्जैन में वहा हेरिटेज होटल बनाने की योजना है।





उज्जैन। जो कभी सिंधिया घराने का  महल था अब उज्जैन में वहा हेरिटेज होटल बनाने की योजना है। उक्त जानकारी प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रेस को देते हुए बताया कि 100 वर्षों से भी अधिक पुरानी कोठी जिसे वर्तमान में कोठी महल के नाम से जाना जाता है यहां अब हेरिटेज होटल बनाने की योजना मूर्त रूप लेने जा रही है। इस योजना के तहत मुंबई में स्थित होटल ताज तथा अन्य हेरिटेज पर्यटन की बड़ी होटलों जैसा लुक देकर उज्जैन को नई सौगात देने की योजना शीघ्र मूर्त रूप लेगी। उन्होंने बताया कि उज्जैन शहर अब हेरिटेज पर्यटन का बड़ा केंद्र बनेगा इसके अलावा महाकाल मंदिर के पास स्थित महाराज वाड़ा की बिल्डिंग को भी विकसित करने की बड़ी योजना है।

डॉ मोहन यादव ने बताया कि उज्जैन शहर विकास के हर क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है आने वाले दिनों में शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार और धार्मिक पर्यटन से जुड़े हेरिटेज से संबंधित कार्यों में भी कई नए आयाम स्थापित होने जा रहे हैं। इससे धार्मिक पर्यटन और रोजगार का बड़ा केंद्र उज्जैन शहर बनने जा रहा है ,उन्होंने बताया कि आने वाले 2 वर्षों में उज्जैन का नया स्वरूप उभर कर सामने आएगा जानकारी देते हुए आपने बताया कि 29 मई को अमूल का नया प्लांट भी शुरू करने हेतु वर्चुअल शुभारंभ केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे लगभग 8  माह में अमूल का उत्पादन उज्जैन में शुरू हो जाएगा और इससे रोजगार के नए और सर मिलेंगे। 29 मई को ही महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आयुर्वेदिक कॉलेज के पीछे 4 मंजिला इमारत जिसमें आयुर्वेद के सभी प्रकार के रोगों का इलाज होगा इस इमारत का शुभारंभ करेंगे।

Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image