उज्जैन। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की श्रृंखला में केजे सोमैया इंस्टीट्यूट ऑफ धर्मा स्टडीज,मुंबई के कार्यक्रम के अंतर्गत 32वीं वाहिनी उज्जैन में कमांडेंट सुश्री सविता सोहाने एवं योग एक्सपर्ट सुश्री हर्षिता सोनी द्वारा आज योग शिविर का आरंभ किया गया ।
इस शिविर में वाहिनी परिवार के 144 अधिकारी कर्मचारियों ने योग अभ्यास किया । पूरी व्यवस्था में संस्था का सहयोग वाहिनी के अधिकारियों ने प्रदान किया ।
हम आभारी हैं की योग व प्राणायाम के द्वारा समाज को स्वस्थ, सशक्त एवं सुखी बनाने के हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने में हमें 32वीं वाहिनी परिवार एवं के जे सौमैया इंस्टीट्यूट आफ धर्म स्टडीस, मुंबई का आपेक्षित सहयोग प्राप्त हुआ ।