27 जुलाई को आयोजित कोविड-19 वैक्सीन अभियान में एक दिन मे 44907 को लगाया गया तीसरा डोज

 



उज्जैन 28 जुलाई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय शर्मा ने बताया कि  कलेक्टर श्री आशीष सिंह के मार्गदर्शन में जिले में 27 जुलाई को आयोजित कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान में उज्जैन जिले में 44907 लोगों को कोविड-19 का तीसरा डोज लगाया गया, जो जिले में निर्धारित लक्ष्य का 84 प्रतिशत रहा। जिले में स्थापित टीकाकरण केन्द्रों में प्रातः से ही स्वास्थ्यकर्मी पूरे उत्साह से उपस्थित रहे एवं टीकाकरण सत्रों का आयोजन सायं 6 बजे तक किया गया। कोविड-19 महाअभियान के दूसरे चरण का आयोजन 3 अगस्त को भी किया जायेगा, जिसमें शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के प्रयास किये जायेंगे। विभागीय कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे पात्र हितग्राहियों को वैक्सीन लगाने हेतु पूर्ण प्रयास करें।




Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image