किन्नर समुदाय के बीच पहुंची निर्दलीय महापौर प्रत्याशी मनीषा चौधरी, मिला जीत का आशीर्वाद

 


- शहर की जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला, जिसके लिए में सभी का आभारी हूँ - महापौर प्रत्याशी मनीषा चौधरी

देवास। नगरीय निकाय चुनाव का प्रचार-प्रसार सोमवार से थम गया। शिवा चौधरी पहलवान एवं निर्दलीय महापौर प्रत्याशी मनीषा दीपक चौधरी ने नामांकन फार्म दाखिल करने के बाद से सतत रूप से बिना रूके, बिना थके शहर की जनता आशीर्वाद लेने के लिए घर-घर पहुंची। इस दौरान श्रीमती चौधरी को शहरवासियों का भरपूर आशीर्वाद मिला। श्रीमती चौधरी ने कहा कि शहर की जनता ने मुझे दिल खोलकर आशीर्वाद प्रदान किया। कई जगहों पर पुष्पमाला भेंट कर एवं पुष्प वर्षा के साथ व मंगल तिलक लगाकर स्वागत किया, जिसके लिए में हर एक मतदाता का आभारी हूँ। उन्होंने कहा कि देवास में अब वक्त परिवर्तन का है। मैं शहर की व्याप्त समस्याओं से निजात दिलाने के लिए चुनाव लड़ रही हूँ। 13 जुलाई को सूर्य की पहली किरण के साथ आप सभी सूरज मुखी के फूल का बटन दबाकर मुझे विजयी बनाईयें। मैं भरोसा दिलाती हूँ कि आपके भरोसे पर मैं खरा उतरूंगी। साथ ही आपकी हर एक समस्या का निराकरण करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। जनसम्पर्क के अंतिम दौर में श्रीमती चौधरी ने जवाहर नगर, कॉलोनी बाग, इस्लाम पूरा, लक्ष्मीपुरा, हटेसिंग कॉलोनी, महावीर नगर आदि स्थानों पर जन-जन का आशीर्वाद लेकर जनसम्पर्क का समापन किया। जनसम्पर्क के दौरान महापौर प्रत्याशी श्रीमती चौधरी किन्नर समुदाय के बीच भी पहुंची और गुरुओं का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक व स्थानीय जन उपस्थित रहे।

Popular posts
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image