गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा टावर चौक पर महा प्रसादी वितरण एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया

 



उपरोक्त जानकारी देते हुए संस्था  के संस्थापक अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ जितेंद्र रायकवार* ने बताया की आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हमारी संस्था 🕉️ साईं फरिश्ते फाउंडेशन  द्वारा टावर चौराहा फ्रीगंज उज्जैन में

प्रसिद्ध गायक ज्वलंत शर्मा ,अमित शर्मा तथा सोनिया जोशी द्वारा साईं बाबा बाबा महाकाल आदि कई सुपरहिट भजनों की प्रस्तुतियां दी जिसे सुनकर टावर चौक से गुजरने वाला प्रत्येक नगरवासी भक्तिमय माहौल में डूब गया साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण का कार्यक्रम दोपहर दो बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 9:00 बजे तक निरंतर संस्था के सदस्यों के सहयोग से किया गया जिसके अंतर्गत बाबा का प्रसाद *कोरोना गाइडलाइन* को पालन करते हुए टावर से गुजरने वाले सभी नागरिकों को उनके वाहन तक संस्था के सदस्यों द्वारा  सवा 5क्विंटल फरियाली खिचड़ी का प्रसाद टॉवर चौराहे से गुजरने वाले समस्त नगरवासियों को वितरित किया गया  और बाबा के भक्तों ने श्रद्धा पूर्वक महा प्रसादी वितरण का लाभ लिया और साईं बाबा के आशीर्वाद से अधिक से अधिक लगभग 15 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं तक बाबा साईं का प्रसाद 🕉️साईं फरिश्ते फाउंडेशन संस्था के सदस्यों द्वारा पहुंचाने का प्रयास किया गया सर्वप्रथम संस्था के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र रायकवार द्वारा परिवार सहित अलखधाम  नगर में स्थित


  साईं बाबा मंदिर में महा प्रसादी का भोग अर्पित किया गया इसके पश्चात पंडित हेमंत व्यास, शैलेंद्र व्यास  (स्वामी मुस्कुराके) धनीराम रायकवार एवं स्वयं संस्था अध्यक्ष डॉ जितेंद्र रायकवार द्वारा  दीप प्रज्वलन कर विधि विधान से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ शांति नगर के अन्य वरिष्ठ जनों ने भी इस कार्यक्रम में स्वयं उपस्थित रहकर अपने हाथों से राह चलते नागरिकों को प्रसादी का वितरण किया  महा प्रसादी वितरण कार्यक्रम में 



*करिश्मा चौहान संचालक*  🕉️ साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा सभी का *आभार व्यक्त कर* इस साईं बाबा के महा प्रसादी वितरण के सफलतम आयोजन के लिए सहयोगी सभी  शहर वासियों उज्जैन नगरीय प्रशासन नगर निगम उज्जैन एवं जिला पुलिस बल , ट्राफिक पुलिस उज्जैन का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया