सवारी मार्ग खुली जेल में तब्दील हुआ,,, श्रद्धालु बोले ऐसे अव्यवहारिक निर्णय आखिर लेता कौन है,,,,,,

 


उज्जैन। श्री महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन आज सोमवार को खुली जेल में तब्दील हो गया है, श्री महाकालेश्वर की सवारी को देखते हुए सवारी मार्ग पर व्यवस्था के नाम पर शहर के सभी चौराहों और गलियों में बैरिकेडिंग कर दी गई है, परिणाम स्वरूप जो जहां है वही कैद हो गया है सवारी के नाम पर इस तरह की व्यवस्था को कतई उचित नहीं ठहराया जा सकता है, क्योंकि शहर में आने वाले अनेक श्रद्धालुओं को शहर से बाहर भी जाना होता है, खुली जेल में बंद अनेक श्रद्धालुओं से जब इस संवाददाता ने बात की तो उन्होंने इसे तुगलकी निर्णय बताते हुए कहा कि श्री महाकालेश्वर की सवारी के वक्त व्यवस्था के नाम पर श्रद्धालुओं के साथ इस तरह का बर्ताव कतई उचित नहीं है ,अनेक बुजुर्ग और महिलाओं सहित बच्चे परेशान होते नजर आए लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं था, प्रशासन को सवारी के 2 घंटे पहले पूरे शहर को खुली जेल में तब्दील करने के निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए, जनप्रतिनिधियों को भी पैदल भ्रमण कर प्रमुख चौराहों पर जाकर श्रद्धालुओं की परेशानी समझ कर उचित निर्देश देने चाहिए। फोटो कमरी मार्ग चौराहे का है जहां चारों तरफ से बैरिकेडिंग होने के बाद श्रद्धालु बुरी तरह फस गए। इस तरह के नजारे सवारी मार्ग के सभी चौराहों पर देखने को मिले

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image