आजादी की दुल्हन अपनी हुई 75 साल की...एक शाम राष्ट्र के नाम कार्यक्रम राष्ट्र कवियों ने देशभक्ति का रंग बिखेरा

 

कार्यक्रम का आयोजन कर पत्रकार परिवार ने राज्य सरकार की मंशा पूर्ण की..कलेक्टर शुक्ला


देवास



आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देवास में पत्रकार परिवार द्वारा  एक शाम राष्ट्र के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया।  जिसमे ख्याति प्राप्त राष्ट्र कवियों ने अपनी शानदार रचनाओं से देश भक्ति का रंग बिखेरा जिसका उपस्थित श्रोताओं ने खूब आनंद लिया। स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय कवि देव कृष्ण व्यास ने जैसे ही अपनी देशभक्ति पूर्ण कविताएं पढ़ने शुरू की उपस्थित श्रोताओं में रोमांच का माहौल संचारित होने लगा। व्यास द्वारा पढ़ी गई पंक्ति "आजादी की दुल्हन अपनी हुई 75 साल की"... को हाल में मौजूद सभी श्रोताओं ने खूब सराहा ।  मंचासीन कवियत्री आरती गोस्वामी ने दी अपनी ओजपूर्ण कविताओं से खूब दाद बटोरी।  कवि राजेश व्यास ने भी अपने सारगर्भित रचनाओं से श्रोताओं को बांधे रखा। वीर रस  के लिए जाने जाने वाले कवि जगदीश सेन ने वर्तमान हालत पर कटाक्ष करते हुए  ओजपूर्ण रचनाओं से सदन में सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया।  वही हास्य रस के भीम सिंह निर्मल ने अपनी हल्की-फुल्की रचनाओं से दर्शकों को खूब गुदगुदाया जिसको सभी ने सराहा ।  कार्यक्रम की शुरुआत नन्ही बालिका अमृता ने एक गीत गाकर कर की।  कार्यक्रम में उपस्थित कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने कहा कि देवास पत्रकार परिवार द्वारा आयोजित एक शाम राष्ट्र के नाम कार्यक्रम आयोजन प्रशंसनीय है । राज्य सरकार के आदेश भी थे कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर इस तरह के आयोजन हो।  पत्रकार परिवार द्वारा यह आयोजन करके राज्य सरकार की मंशा को पूर्ण किया। एवं इस तरह के कार्यक्रम हमेशा आयोजित होने चाहिए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रकवि देव कृष्ण व्यास द्वारा भारत माता की आरती गाकर किया गया।  कार्यक्रम की शुरुआत मैं अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, निगम सभापति रवि जैन, निगम उपायुक्त पुनीत शुक्ला, उपस्थित रहे।  आयोजित कार्यक्रम में   पत्रकार परिवार के सभी साथी उपस्थित रहे।

Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
ध्यान,भजन,सुमिरन से ही होगी रक्षा- महाराज जी
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image