ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एनजीओ द्वारा देश में सभी जरूरतमंद परिवार को निशुल्क रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए एक पहल

 



जैसे

  प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटल  पैथोलॉजी लैब क्लीनिक नर्सिंग होम  में डॉक्टर्स ड्यूटी डॉक्टर्स वार्ड बॉय ,आया, नर्सिंग असिस्टेंट नर्सिंग स्टाफ ,कंप्यूटर ,ऑपरेटर रिसेप्शनिस्ट सिटी /एक्सरे /लैब  टेक्नीशियन ,हाउसकीपिंग स्टाफ सुपरवाइजर ,माली इलेक्ट्रीशियन सिक्योरिटी गार्ड ड्राइवर आदि को विभिन्न संस्थाओं में रिक्त पदों पर रोजगार उपलब्ध  करवाया जा रहा है

साथ ही 18 से 35 वर्ष के सभी आठवीं पास दसवीं पास व किसी भी ग्रेड में आईटीआई पास छात्राएं एवं छात्र देश  की सर्वश्रेष्ठ रेडीमेड गारमेंट्स कंपनियों   में जॉब के लिए भी सीधे आवेदन कर सकते हैं चयन परीक्षा के बाद  जिन्हें  कंपनियों के नियमानुसार 3 माह की ट्रेनिंग दी जावेगी साथ ही आकर्षक वेतन 🥳🥳पर रहने और खाने की सुविधा के साथ पदोन्नत किया जावेगा 

साईं फरिश्ते फाउंडेशन के संस्थापक डॉ जितेंद्र रायकवार द्वारा बताया गया कि उनकी संस्था द्वारा सभी गरीब एवं जरूरतमंद परिवार को हॉस्पिटल क्लीनिक नर्सिंग होम होटल  प्ले स्कूल स्कूल कॉलेज, ट्रस्ट, आश्रम प्राइवेट बैंक प्राइवेट कारपोरेट कंपनियों आदि में विभिन्न व्यवसायिक पदों पर शिक्षक ,कंप्यूटर ऑपरेटर, रिसेप्शनिस्ट ,होटल मैनेजर सुपरवाइजर, ड्राइवर, एडमिनिस्ट्रेशन स्टाफ, इलेक्ट्रिशियन हाउसकीपिंग स्टाफ सिक्योरिटी गार्ड बाउंसर केयरटेकर घरों में बच्चों एवं मरीजों  की देखभाल संबंधित आदि पदों पर निशुल्क रोजगार उपलब्ध कराया जाता है यही नहीं हमारी संस्था साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा निशुल्क सिलाई कढ़ाई मेहंदी तथा ज्वेलरी प्रशिक्षण की कक्षाएं प्रतिदिन फ्रीगंज स्थित सेंटर पर निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है डॉक्टर रायकवार द्वारा बताया गया कि इसके पूर्व में भी पिछले कुछ वर्षों में  संस्था द्वारा लगभग 4750 से अधिक लोगों को निशुल्क रोजगार दिलाया जा चुका है💐💐💐💐💐💐 अतः उपरोक्त सभी पदों के लिए आप स्वयं सीधे कार्यालय समय में ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एनजीओ के ऑफिस में आवेदन कर सकते हैं आवेदन  दिनांक 5 अगस्त 2022 शुक्रवार से प्रतिदिन प्रातः 12  बजे से 3:00 के मध्य आप स्वयंशामिल होकर आवेदन कर सकते हैं 

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं

 नियमानुसार दो फोटो ,अपना रिज्यूम आधार कार्ड ,पैन कार्ड स्वयं की अधिकतम शिक्षा की मार्कशीट अनुभव प्रमाण पत्र आदि की  दो सेट में फोटो कॉपी मूल दस्तावेज के  साथ अवश्य लाएं 

आकर्षक वेतन योग्यता अनुसार 🤷‍♀️🤷‍♀️

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें डॉ जितेंद्र रायकवार 

ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एनजीओ

Help line No...... 👉🏿

📞78284-80028