ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एनजीओ द्वारा देश में सभी जरूरतमंद परिवार को निशुल्क रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए एक पहल

 



जैसे

  प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटल  पैथोलॉजी लैब क्लीनिक नर्सिंग होम  में डॉक्टर्स ड्यूटी डॉक्टर्स वार्ड बॉय ,आया, नर्सिंग असिस्टेंट नर्सिंग स्टाफ ,कंप्यूटर ,ऑपरेटर रिसेप्शनिस्ट सिटी /एक्सरे /लैब  टेक्नीशियन ,हाउसकीपिंग स्टाफ सुपरवाइजर ,माली इलेक्ट्रीशियन सिक्योरिटी गार्ड ड्राइवर आदि को विभिन्न संस्थाओं में रिक्त पदों पर रोजगार उपलब्ध  करवाया जा रहा है

साथ ही 18 से 35 वर्ष के सभी आठवीं पास दसवीं पास व किसी भी ग्रेड में आईटीआई पास छात्राएं एवं छात्र देश  की सर्वश्रेष्ठ रेडीमेड गारमेंट्स कंपनियों   में जॉब के लिए भी सीधे आवेदन कर सकते हैं चयन परीक्षा के बाद  जिन्हें  कंपनियों के नियमानुसार 3 माह की ट्रेनिंग दी जावेगी साथ ही आकर्षक वेतन 🥳🥳पर रहने और खाने की सुविधा के साथ पदोन्नत किया जावेगा 

साईं फरिश्ते फाउंडेशन के संस्थापक डॉ जितेंद्र रायकवार द्वारा बताया गया कि उनकी संस्था द्वारा सभी गरीब एवं जरूरतमंद परिवार को हॉस्पिटल क्लीनिक नर्सिंग होम होटल  प्ले स्कूल स्कूल कॉलेज, ट्रस्ट, आश्रम प्राइवेट बैंक प्राइवेट कारपोरेट कंपनियों आदि में विभिन्न व्यवसायिक पदों पर शिक्षक ,कंप्यूटर ऑपरेटर, रिसेप्शनिस्ट ,होटल मैनेजर सुपरवाइजर, ड्राइवर, एडमिनिस्ट्रेशन स्टाफ, इलेक्ट्रिशियन हाउसकीपिंग स्टाफ सिक्योरिटी गार्ड बाउंसर केयरटेकर घरों में बच्चों एवं मरीजों  की देखभाल संबंधित आदि पदों पर निशुल्क रोजगार उपलब्ध कराया जाता है यही नहीं हमारी संस्था साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा निशुल्क सिलाई कढ़ाई मेहंदी तथा ज्वेलरी प्रशिक्षण की कक्षाएं प्रतिदिन फ्रीगंज स्थित सेंटर पर निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है डॉक्टर रायकवार द्वारा बताया गया कि इसके पूर्व में भी पिछले कुछ वर्षों में  संस्था द्वारा लगभग 4750 से अधिक लोगों को निशुल्क रोजगार दिलाया जा चुका है💐💐💐💐💐💐 अतः उपरोक्त सभी पदों के लिए आप स्वयं सीधे कार्यालय समय में ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एनजीओ के ऑफिस में आवेदन कर सकते हैं आवेदन  दिनांक 5 अगस्त 2022 शुक्रवार से प्रतिदिन प्रातः 12  बजे से 3:00 के मध्य आप स्वयंशामिल होकर आवेदन कर सकते हैं 

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं

 नियमानुसार दो फोटो ,अपना रिज्यूम आधार कार्ड ,पैन कार्ड स्वयं की अधिकतम शिक्षा की मार्कशीट अनुभव प्रमाण पत्र आदि की  दो सेट में फोटो कॉपी मूल दस्तावेज के  साथ अवश्य लाएं 

आकर्षक वेतन योग्यता अनुसार 🤷‍♀️🤷‍♀️

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें डॉ जितेंद्र रायकवार 

ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एनजीओ

Help line No...... 👉🏿

📞78284-80028



Popular posts
मौत के मुंह से बचें 8 श्रद्धालु प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला
Image
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जहां से सांसद, विधायक, मंत्री, पार्षद, कई वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार पढ़कर निकले उसे अब बेचने की तैयारी,,,, बड़ा सवाल ? विरासतों को सहेज कर रखने की जगह उनको मिटाने की कोशिशें क्यों
Image
महाकाल महालोक में महा भ्रष्टाचार की स्वयं बाबा महाकाल ने खोली पोल धातु की ठोस मूर्ति की जगह फाईबर की खोखली मूर्तिया लगाई गई , जो ध्वस्त हो गई । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भाजपा शासन का धन कमाने का बड़ा प्लेटफार्म , उज्जैन के गंदे नाले की शिपटिंग , टाटा सिवरेज लाईन प्रोजेक्ट जैसे स्मार्ट वर्क फेल साबित हुए । सिंहस्थ सेटेलाईट टाऊन की आरक्षित भूमि , शिप्रा शुद्धीकरण , नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना , महाकाल मंदिर सशुल्क दर्शन में भारी भ्रष्टाचार बीजेपी यानी भ्रष्टाचार जनक पार्टी ---- महेश परमार , विधायक कांग्रेस उज्जैन
Image