उज्जैन 16 नवंबर। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्णय के अनुसार उज्जैन शहर के पौराणिक महत्व के गोवर्धन सागर को तालाब घोषित करने के पश्चात, कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर तालाब से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नगर निगम द्वारा प्रारम्भ कर दी गई है । आज नगर निगम की टीम द्वारा प्रशासन व पुलिस के सहयोग से 35 अतिक्रमणों को हटाया दिया गया है। इनमें अंकपात रोड की साइट पर 28 अस्थाई दुकाने व गोवर्धन सागर की जमीन पर बने 07 पक्के मकानों के निर्माण को तोड़ दिया गया है । आज गोवर्धन सागर की 0. 313 हेक्टेयर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवा दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर सप्तसागरों में से एक गोवर्धन सागर की जमीन पर भानुशाली गृह निर्माण सोसायटी द्वारा अनाधिकृत रूप से जिन लगभग 120 भूखंडों की रजिस्ट्री की गई है उनको भी निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
***