तीन वर्षाे से निगम का खजाना क्यों खाली हुआ, जांच का विषय - रवि राय

 

तीन वर्षाे से कोई निर्माण नहीं हुए तो शासन से प्राप्त राशि, राजस्व आय की राशि कहां गयी



उज्जैन। नगर निगम उज्जैन में लगभग तीन वर्षाे से कोई भी निर्माण कार्य नहीं हो रहा हैं, 2 वर्ष कोविड के एवं 2 वर्षों से निगम में जनप्रतिनिधियों का बोर्ड नहीं हैं तो किसी ने कोई प्रस्ताव नहीं दिये, शहर के आंतरिक मार्ग एवं नालीयों, उद्यानों की समस्या विकराल हैं। मेन्टेन्स के अभाव में नागरिको के आक्रोश का सामना करना पड रहा हैं, ऐसे में निगम में नेता प्रतिपक्ष डॉ. रवि राय, उपनेता प्रतिपक्ष गब्बर कुवाल, सचेतक नाजीया बी कुरेशी ने शीघ्र निर्माण कार्यों की मांग की हैं।

नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब तीन वर्षाे से कोई निर्माण नहीं हुए तो शासन से प्राप्त राशि एवं शहर उज्जैन से प्राप्त राजस्व आय की राशि कहां गयी। तीन वर्षाे के कार्याे स्वीकृतीयों, भुगतानो की जॉच निगम महापौर मुकेश टटवाल एवं नवीन आयुक्त रोशन कुमार को करना चाहिये की निगम का खजाना कैसे खाली हुआ। कांग्रेस पार्षद दल ने उक्त जाँच की मांग करते हुए शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ करने की मांग की।

Popular posts
छंटनी के नाम पर काट दिया हरा भरा वर्षो पुराना वृक्ष
Image
पत्रकारों द्वारा विकसित की गई पत्रकार वाटिका का विधायक ने किया शुभारंभ
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image
राम मंदिर के निर्माण को लेकर भी बहुत कुछ कह गए कुमार विश्वास,,,,,,, सुप्रीम कोर्ट , करोड़ों राम भक्त और मोदी जी की क्षमता पर सवाल उठाए,,,,,,,, विवाद बढ़ा तो माफी मांगी लेकिन माफी में भी रावण की तरह अहंकार भरे वचन बोल गए,,,,,
Image