प्रेस क्लब द्वारा समारोह आयोजित कर पूर्व कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला को दी गई विदाई

 





देवास। मैंने अपने कार्यकाल में कई जिलों के पत्रकारों के साथ कार्य किया,लेकिन देवास का मीडिया जगत सबसे अनूठा है। क्योंकि यहाँ के पत्रकार हमेशा शहर हित की बात करते है। खबरों के मध्य से जनभावनाओं और विकास की खबर प्रकाशित करते है। मेरे लिए यह खुशी की बात है कि मैंने आपके साथ एक अच्छा वक्त बिताया। आप सभी अपने क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य कर रहे हैं। मैं आशा करता हूं कि आप अपना कार्य आगे भी ऐसे ही जारी रखें। उक्त विचार पूर्व कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने प्रेस क्लब द्वारा आयोजित विदाई समारोह में उपस्थित पत्रकार साथियों के समक्ष रखें। समारोह में उपस्थित सभी पत्रकार साथियों ने श्री शुक्ला का पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया। पत्रकार साथियों द्वारा भी श्री शुक्ला के कार्यकाल की दिल खोल के तारीफ की गई व अपने अनुभव साझा किये गए।


प्रेस क्लब के संरक्षक अनिल राज सिंह सिकरवार, विनोद जैन, मुन्ना वारसी व प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर, पूर्व अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय, उपाध्यक्ष शेखर कौशल, सचिव चेतन राठौड़, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ मोदी, कार्य.सदस्य कमल अहिरवार द्वारा श्री शुक्ला को चुनरी उड़ा कर उनका सम्मान किया और स्मृति चिन्ह सहित साल,श्रीफल भेट किये गए। इस अवसर पर देवास के सभी पत्रकार साथी इस गरिमामय समारोह में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अरविंद त्रिवेदी द्वारा किया गया

Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image