प्रेस क्लब द्वारा समारोह आयोजित कर पूर्व कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला को दी गई विदाई

 





देवास। मैंने अपने कार्यकाल में कई जिलों के पत्रकारों के साथ कार्य किया,लेकिन देवास का मीडिया जगत सबसे अनूठा है। क्योंकि यहाँ के पत्रकार हमेशा शहर हित की बात करते है। खबरों के मध्य से जनभावनाओं और विकास की खबर प्रकाशित करते है। मेरे लिए यह खुशी की बात है कि मैंने आपके साथ एक अच्छा वक्त बिताया। आप सभी अपने क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य कर रहे हैं। मैं आशा करता हूं कि आप अपना कार्य आगे भी ऐसे ही जारी रखें। उक्त विचार पूर्व कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने प्रेस क्लब द्वारा आयोजित विदाई समारोह में उपस्थित पत्रकार साथियों के समक्ष रखें। समारोह में उपस्थित सभी पत्रकार साथियों ने श्री शुक्ला का पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया। पत्रकार साथियों द्वारा भी श्री शुक्ला के कार्यकाल की दिल खोल के तारीफ की गई व अपने अनुभव साझा किये गए।


प्रेस क्लब के संरक्षक अनिल राज सिंह सिकरवार, विनोद जैन, मुन्ना वारसी व प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर, पूर्व अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय, उपाध्यक्ष शेखर कौशल, सचिव चेतन राठौड़, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ मोदी, कार्य.सदस्य कमल अहिरवार द्वारा श्री शुक्ला को चुनरी उड़ा कर उनका सम्मान किया और स्मृति चिन्ह सहित साल,श्रीफल भेट किये गए। इस अवसर पर देवास के सभी पत्रकार साथी इस गरिमामय समारोह में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अरविंद त्रिवेदी द्वारा किया गया

Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
मां चामुंडा का आशीर्वाद लेकर पद ग्रहण किया निगम आयुक्त ने
Image