अग्रवाल समाज के दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन में हजारों समाजजन जुटे-सेवाभावी समाजजनों का किया सम्मान
उज्जैन। श्री अग्रवाल बायोडाटा बैंक उज्जैन द्वारा आयोजित अग्रवाल समाज के पंचम निःशुल्क अग्रवाल युवक युवती अंतरराष्ट्रीय परिचय सम्मेलन में दूसरे दिन हजारों समाजजन शामिल हुए। युवकों से ज्यादा युवतियों ने मंच पर आकर परिचय दिया वहीं एक युवक ने संस्कृत में परिचय देकर गौरव का अनुभव कराया।
संस्था अध्यक्ष शैलेन्द्र मित्तल एवं कार्यक्रम संयोजक रवि बंसल ने बताया कि श्री अग्रवाल बायोडाटा बैंक उज्जैन द्वारा इंदौर रोड़ स्थित मित्तल एंड रिसोर्ट नानाखेड़ा में आयोजित विशाल निःशुल्क परिचय सम्मेलन में रविवार को 100 से अधिक प्रत्याशियों ने मंच से परिचय दिया। स्क्रीन के माध्यम से भी परिचय कराए गए साथ ही दहेज प्रथा का विरोध करते हुए मंच से संदेश दिया कि न दहेज लेंगे न देंगे। सचिव जितेन्द्र अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष पुरूषोत्तम मोदी ने बताया कि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, देवास महापौर गीता अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल इंदौर, श्याम बंसल, रवि अग्रवाल ब्यावरा के रूप में मौजूद रहे। समाज में अग्रणी कार्य करने वाले समाजसेवी प्रेमसुख अग्रवाल, नरेन्द्र मंगल, संस्था के वरिष्ठ संस्थापक सदस्य कमलेश मित्तल, ओमप्रकाश गर्ग, पुरषोत्तम मोदी को श्रीफल, प्रमाण पत्र, शाल भेंटकर सम्मानित किया। प्रचार प्रसार प्रभारी अजीत मंगलम ने बताया कि युवक युवतियों की प्रविष्टियों की आकर्षक परिचय पुस्तिका का प्रकाशन भी परिचय सम्मेलन में किया गया। सम्मेलन में मध्यप्रदेश के अलावा बैंगलोर, मुंबई, हरियाणा, पंजाब सहित देश विदेश से प्रत्याशी शामिल हुए।
शुभारंभ अवसर पर तृप्ति मित्तल, श्रध्दा गर्ग, सोनिया मित्तल, प्रियंका अग्रवाल, पूनम गर्ग, तृप्ति बजाज, पिंकी अग्रवाल ने नृत्य प्रस्तुति दी। ललिता मित्तल, सरोज अग्रवाल, सलील अग्रवाल, कविता मंगलम ने स्वागत किया। संचालन दीपक मित्तल ने किया। दूसरे दिन भी युवक युवतियों के अभिभावकों को भी लक्की ड्रा द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विजय मित्तल, दीपक मित्तल, विजय गर्ग, कमलेश मित्तल, ओपी गर्ग, राधेश्याम अग्रवाल, रमेश शाह, पवन मित्तल, सुरेन्द्र सिंहल, सुरेन्द्र मित्तल, अनिल गर्ग, प्रो. डीके सिंहल सहित हजारों समाजजन मौजूद रहे।