महापौर चुनाव याचिका में अदालत ने "डीएमएम शीट"सुरक्षित रखने के आदेश पारित किए

 

उज्जैन। , विगत जुलाई माह में संपन्न नगर निगम के महापौर पद के चुनाव के संबंध में कांग्रेस बेझिझक एवं विधायक महेश परमार की ओर से हाथ की ओर से चुनाव याचिका एमजेसी 157 /2022। मैं सुनवाई करते हुए कांग्रेस सांसद महेश परमार के एक आवेदन पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आरके वाणी ने जिला निर्वाचक अधिकारी, उज्जैन के खिलाफ चुनाव याचिका के अंतिम समाधान तक चुनाव के परिणाम संबद्ध डीएमएम मशीन डेटाबेस। सुरक्षित रखने के आदेश पारित किए गए।



 जानकारी देते हुए प्रदेश के प्रवक्ता एडवोकेट विवेक गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशि विधायक महेश परमार ने। चुनाव याचिका के दौरान एक आवेदन। कोर्ट का यह प्रस्तुतिकरण था कि चुनाव के छह माह की कालावधि पूर्ण होने के बाद संबंधित साइट का डाटाबेस नष्ट कर दिया जाता है, अततः इसे याचिका के फाइलिंग तक सुरक्षित रखा जा सकता है। कोर्ट ने विधायक महेश परमार का आवेदन स्वीकार कर दिनांक 21/12/22 को यह आदेश पारित कर दिया।


ज्ञात रहे कि महापौर के चुनाव के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी और रिश्तेदार भारी धांधली कर रहे हैं। चुनाव में निर्धारित ईवीएम को अलग करना एवं अन्य वोटों में हेर-फेट, धांधली कर रही भाजपा को जिताया था।

एपिसोड में याचिकाकर्ता की ओर अभिभाषक श्री रसिक स्फूर्ति ने पैरवी की। 

   अगली सुनवाई 23 जनवरी को सही हुई है।।

Popular posts
मौत के मुंह से बचें 8 श्रद्धालु प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला
Image
फर्जी वेबसाइट श्री महाकालेश्वर में ₹701 में करवा रही है रुद्राभिषेक, साथ ही लाइव वीडियो का भी दावा,,,,, पुजारी बोले 15000 रु मैं भी मंदिर में रुद्राभिषेक संभव नहीं , फोटोग्राफी और वीडियो भी प्रतिबंधित है,,,,
Image
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
21 जून को देवास में भव्य योग शिविर का होगा आयोजन
Image
जहां से सांसद, विधायक, मंत्री, पार्षद, कई वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार पढ़कर निकले उसे अब बेचने की तैयारी,,,, बड़ा सवाल ? विरासतों को सहेज कर रखने की जगह उनको मिटाने की कोशिशें क्यों
Image