आर या पार' में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से लगातार फैंस का दिल जीतने वाली पत्रलेखा की 2023 की शुरुआत धमाकेदार रही है

 *'*




बीते दिनों रिलीज़ हुई 'आर या पार' वेब सीरीज़ में पत्रलेखा द्वारा निभाई गई शानदार भूमिका फैंस और दर्शकों से खूब तारीफें बटोर रही है। 'संघमित्रा' के रूप में पत्रलेखा का किरदार लाजवाब है, जो निश्चित रूप से एक सहज डॉक्टर के रूप में सभी को आकर्षित करती है, जिसके ऊपर एक पूरी जनजाति की रक्षा करने का जिम्मा है। पत्रलेखा ने किरदार को इतनी अच्छी तरह से निभाया है कि शो देखते समय दर्शक उनकी चुनौतियों को महसूस कर सकते हैं।


हाल ही में सीरीज़ ने 4.6 मिलियन व्यूज़ हासिल करके एक नया मुकाम हासिल किया है और रिलीज़ होने के महज़ दो सप्ताह के भीतर इस आँकड़े को पार करने वाली पहली वेब सीरीज़ बन गई है। इसने आईएमडीबी पर 7.8/10 की जबरदस्त रेटिंग भी हासिल की है।


सिद्धार्थ सेनगुप्ता के निर्देशन में बनी इस सीरीज़ में आदित्य रावल और पत्रलेखा मुख्य भूमिकाओं में हैं, जिसमें पत्रलेखा 'संघमित्रा' नाम के एक डॉक्टर की भूमिका निभा रही हैं। इस तरह के एक विशिष्ट किरदार को निभाने पर पत्रलेखा ने कहा, "संघमित्रा के कंधों पर हजारों आदिवासियों को बचाने की जिम्मेदारी है। मेरे लिए यह भूमिका निभाना एक शानदार अनुभव रहा है। जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट सुनी, तो मैं तुरंत इस किरदार की सहजता और साहस के प्रति आकर्षित हो गई थी। सीरीज़ की सफलता ने वर्ष 2023 के शुरुआती दौर को मेरे लिए बेहद खास बना दिया है। मैं आने वाली सभी प्रशंसाओं के लिए आभारी हूँ।"


पत्रलेखा के लिए वर्ष 2022 व्यस्तता से काफी भरा हुआ रहा है, जो कि वर्ष 2023 में भी बरकरार नज़र आ रहा है। उनके पास लव रंजन की एक फिल्म, मानवी गगरू के साथ एक फिल्म, सावित्रीबाई फुले पर एक बायोपिक, एमेज़न प्राइम पर गुलकंद टेल्स और कतार में कुछ और प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं।

Popular posts
मौत के मुंह से बचें 8 श्रद्धालु प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला
Image
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जहां से सांसद, विधायक, मंत्री, पार्षद, कई वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार पढ़कर निकले उसे अब बेचने की तैयारी,,,, बड़ा सवाल ? विरासतों को सहेज कर रखने की जगह उनको मिटाने की कोशिशें क्यों
Image
महाकाल महालोक में महा भ्रष्टाचार की स्वयं बाबा महाकाल ने खोली पोल धातु की ठोस मूर्ति की जगह फाईबर की खोखली मूर्तिया लगाई गई , जो ध्वस्त हो गई । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भाजपा शासन का धन कमाने का बड़ा प्लेटफार्म , उज्जैन के गंदे नाले की शिपटिंग , टाटा सिवरेज लाईन प्रोजेक्ट जैसे स्मार्ट वर्क फेल साबित हुए । सिंहस्थ सेटेलाईट टाऊन की आरक्षित भूमि , शिप्रा शुद्धीकरण , नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना , महाकाल मंदिर सशुल्क दर्शन में भारी भ्रष्टाचार बीजेपी यानी भ्रष्टाचार जनक पार्टी ---- महेश परमार , विधायक कांग्रेस उज्जैन
Image