उज्जैन।
उपरोक्त जानकारी देते हुए ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र रायकवार ने बताया कि
*पुलिस लाइन स्थित सामुदायिक भवन में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सीपीआर की ट्रेनिंग दी गयी* जिसमें उज्जैन पुलिस बल के लगभग 400 से ज्यादा जवानों ने इस विशेष बेसिक लाइफ सपोर्ट प्रोग्राम में भाग लेकर पर्सनली सीपीआर की ट्रेनिंग पूर्ण प्रशिक्षित टीम जोकि डॉ विवेक अग्निहोत्री वरिष्ठ निश्चितना विशेषज्ञ मेदांता हॉस्पिटल एवं डॉक्टर अग्निहोत्री पैथोलॉजी लैब के संचालक की टीम के डॉ यतिन पोरवाल डी एम( कार्डियोलॉजिस्ट )डॉ कुणाल यादव के सहयोग से समस्त पुलिस बल को सीपीआर की सभी स्टेज के बारे में बताया गया यह भी बताया गया कि सी पीआर 1 मिनट में कितनी बार आवश्यक होता है किस प्रकार की पोजीशन में पेशेंट को रखा जाता है आदि सभी विषयों पर विस्तृत जानकारियां प्रत्येक जवानों को दी गई कि दुर्घटना आगजनी भगदड़ आदि समस्त आपातकाल के समय वह बेहोशी की स्थिति में किसी भी मरीज को सीपीआर देकर किस तरह उसकी जान बचा सकते हैं इस अवसर पर विशेष रुप से
**************************
उज्जैन के आईजी संतोष कुमार सिंह और एसएससी सत्येंद्र कुमार शुक्ल आईपीएस अफसर अभिषेक आनंद, एडिशनल एसपी इंद्रजीत बाकलवार, csp ओपी मिश्रा, एसडीओपी नागदा पिंटू बघेल, खाचरोद एसडीओपी पुष्पा प्रजापति, शहर एवं देहात थाना प्रभारी और उनकी टीम मौजूद थी
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एनजीओ के संस्थापक डॉ जितेंद्र रायकवार द्वारा बताया गया कि जिला पुलिस बल के साथ मिलकर हमने यह 1 दिन की कार्यशाला का आयोजन किया
विशेष रुप से उज्जैन आईजी संतोष कुमार सिंह एवं जिला पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला द्वारा प्रत्येक जवान को सीपीआर के प्रशिक्षण में जोड़ने का आह्वान किया और यह बताया कि आपातकाल के समय हम सुरक्षा के साथ ही किसी की जान बचाकर उसे जीवनदान भी दे सकते हैं उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाने के हर जवान को यह प्रशिक्षण प्राप्त कर आपातकाल की स्थिति में जरूरतमंद को सीपीआर( बेसिक लाइफ सपोर्ट) प्रदान करके उसे जीवनदान देने में अपनी भूमिका अदा करना है
प्रशिक्षण में मुख्य रूप से डॉ विवेक अग्निहोत्री कार्डियक निश्चचेतना विशेषज्ञ मेदांता हॉस्पिटल की टीम सदस्य डॉ यतिन पोरवाल और डॉ कुणाल यादव पहुंचे थे और प्रैक्टिकल करके समस्त थाना प्रभारियों पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मियों को समझाया किस प्रकार से व्यक्ति की जान बचाई जाती है ऐसे कई तरीके ट्रेनिंग सेंटर में इंदौर से पहुंचे डॉक्टरों द्वारा बताया गया डॉ रायकवार ने बताया की इस अवसर पर विशेष रुप से जिला पुलिस अधीक्षक के आग्रह पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एनजीओ द्वारा प्रत्येक जवान को अपना कार्डियक प्रोफाइल निशुल्क कराने के लिए एक विशेष कूपन डॉक्टर अग्निहोत्री पैथोलॉजी लैब के सौजन्य से प्रदान किया गया जिसमें वह सब अपना लिपिड प्रोफाइल ईसीजी शुगर एवं कार्डियक परामर्श आदि डॉक्टर अग्निहोत्री पैथोलॉजी लैब पर जाकर अपना पुलिस आईडी कार्ड दिखाकर करा सकते हैं