प्रेस क्लब देवास ने मनाई आंबेडकर जी 132वीं जयंती

 


देवास।संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष,देश के पहले काननू मंत्री रहे भीमराव आंबेडकर जी को आज भारत सहित पूरा विश्व जानता है। 14 अप्रैल को उनकी 132वीं जयंती मनाई गई।प्रेस क्लब देवास के सदस्यों व पत्रकार साथियों ने उज्जैन चौराहा पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर ने कहा कि हमे बाबा साहब के बताए गए पद चिन्हों पर चलकर देश को और आगे ले जाना है।इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर, सचिव चेतन राठौड़,सह सचिव शैलेंद्र अडावदिया,वरिष्ठ पत्रकार राजेश मालवीय,नितिन गुप्ता,सौरभ सचान,रघुनंदन समाधियां,ओमप्रकाश सेन सहित पत्रकार साथी उपस्थित थे।उक्त जानकारी सचिव चेतन राठौड़ ने दी।