प्रवेश में कांग्रेस सरकार बनते ही महिलाओं को 1500 रू . प्रतिमाह आर्थिक सहायता और 500 रु . में गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराया जायेगा 15 महीने की कमलनाथ सरकार में महिलाओं के लिये सबसे अधिक योजनाएं लागू की गई थी कमलनाथ सरकार में महिला अत्याचारों में आई सर्वाधिक कमी

 


    हजारों महिलाओं की उपस्थिति में आयोजित महिला सम्मेलन में कांग्रेस की नारी सम्मान योजना के बारे में जानकारी दी । कांग्रेस सरकार बनते ही इस योजना के तहत महिलाओं को में रसोई सरकार महिलाओं को सालाना 18000 रू . देगी तो दूसरी तरफ मौजूदा कीमतों पर हर सिलेण्डर पर महिलाओं को 600 रू . से अधिक की बचत होगी । यानी सालाना लगभग 25 हजार रूपये की बचत होगी । 1500 रू . प्रतिमाह आर्थिक सहायता और 500 रू . गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराया जायेगा । इस तरह से एक तरफ कांग्रेस महिलाओं के विषय में इस तरह की योजना लाने का संकल्प कमलनाथ जी जैसे दूरदृष्टि रखने वाले नेता ही कर सकते हैं । हम आपको बताना चाहते हैं कि आज से ही पूरे प्रदेश में सम्मान योजना के फार्म भरना शुरू हो जायेंगे । इस कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी , मंडलम और सेक्टर के पदाधिकारी , ब्लाक विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी से लेकर प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारी शामिल रहेंगे । नारी बूथ कार्य में और फार्म भरवाने का काम घर - घर जाकर कराया जायेगा । कांग्रेस का कार्यकर्ता इस फार्म को भरवायेगा और उसकी पावती रसीद पार्टी कार्यालय में जमा होगी । इस फार्म में सम्मानित महिलाओं को सामान्य जानकारी जैसे स्वयं का नाम , आधार कार्ड , बूथ संख्या , विधानसभा क्रमांक जैसी जानकारियां भरना होंगी । कमलनाय जी स्पष्ट कर चुके हैं कि यह फार्म उनका कथन नहीं है , बल्कि उनका वचन है । मप्र की जनता जानती है कि पिछले 44 साल से राजनैतिक जीवन में कमलनाथ जी ने जो भी वचन दिया है , उसे पूरा किया है । आज का वचन तो परासिया में सुंदर कांड के पाठ के बाद स्वयं कमलनाथ जी ने दिया है । हमें आशा ही नहीं विश्वास है कि ईश्वर के आशीर्वाद से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और नारी शक्ति को नारी सम्मान योजना के माध्यम से महंगाई से राहत मिलेगी ।

आज की स्थिति देखिए तो दूध के दाम एक साल में 30 प्रतिशत , देशी घी के दाम 25 प्रतिशत , बिजली की कीमतें 200 प्रतिशत अधिक , डीजल - पेट्रोल के दाम 60 प्रतिशत अधिक , खाने - पीने की वस्तुएं 100 प्रतिशत से अधिक महंगी हो चुकी हैं । बच्चों की पढ़ाई की फीस हो , भवन निर्माण सामग्री हो , कपड़ों की कीमत हो , मोबाईल रीचार्ज की कीमत हो , हर चीज की कीमतें आसमान छू रही हैं । महंगाई का सबसे ज्यादा असर महिलाओं को झेलना पड़ता है । कोई भी भारतीय नारी खुद भले ही भूखी सो जाये , लेकिन अपने परिवार और संतान को भूखा नहीं सुलाती । वह सबका कल्याण करने के बाद अपने बारे में सोचती है । इसलिए भारत में नारी को देवी की तरह पूजा जाता है । माननीय कमलनाथ जी इस सारी परिस्थितियों से वाकिफ हैं , इसलिए उन्होंने नारी सम्मान योजना शुरू की , जिसके तहत आर्थिक सहायता और सस्ते सिलेण्डर के माध्यम से महिलाओं को साल में कम से कम 25 हजार रु . की आर्थिक सहायता प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से मिल जायेगी । लेकर तक • सम्मान से जीवन हम अपनी बहनों को बताना चाहते हैं कि नारी सम्मान योजना तो कमलनाथ जी की ओर से महिलाओं के सम्मान में दी गई पहली भेंट है । जब कांग्रेस पार्टी का वचन पत्र आपके सामने आयेगा तो आपको इससे भी महत्वपूर्ण नारी हितैषी योजनाएं देखने को मिलेंगी । आज हम इतना ही कह सकते हैं कि मातृ शक्ति के लिए जन्म से यापन का इंतजाम करने के लिए कमलनाथ जी वृद्धावस्था कृतसंकल्पित हैं । आपको याद होगा कि 2018 में जब कमलनाथ  की सरकार बनी यी तो कन्याओं के विवाह में दी जाने वाली आर्थिक सहायता को बढ़ाकर 51 हजार रू . किया गया था , वृद्ध महिलाओं को दी जाने वाली पेंशन बढ़ा दी गई थी , विधवा महिलाओं की पेंशन बढ़ा दी गई थी , मेधावी छात्राओं के लिए निःशुल्क शिक्षा की ? ज्योति योजना व्यवस्था की गई थी । आप याद करिये कि कमलनाथ जी ने इंदिरा गृह के तहत 100 रु . में 100 यूनिट बिजली उपलब्ध करायी थी । इस योजना को प्रदेश की महिला विरोधी शिवराज सिंह चौहान सरकार ने समाप्त कर दिया । आज स्थिति यह है कि लोगों हजारों रू . जहां बिजली का भारी के बिजली बिल आ रहे हैं । आपने वे समाचार देखे होंगे , भरकम बिल न चुकाने पर महिलाओं की सिलाई मशीन , टीवी और दूसरे घरेलू सामान शिवराज सरकार ने कुर्क करा लिये । लेकिन अब यह स्थिति बदलने वाली है । पांच महीने बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही वे सारे वादे पूरे होंगे , जो कमलनाथ जी ने किये हैं । हमारी बहनों को बस इतना सहयोग करना है कि वे नारी सम्मान योजना का फार्म ध्यानपूर्वक भरें । बहनें यह बात भी ध्यान रखें कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने महिलाओं को आर्थिक सहायता देने की योजना लागू कर दी है । राजस्थान में कांग्रेस की सरकार 500 रु . में गैस सिलेण्डर दे रही है । इसलिए भाजपा के जो लोग आपक पट्टी पढ़ायेंगे कि इन योजनाओं पर अमल करना कठिन है , उनसे कहियेगा कि यह कमलनाथ का वादा है , टूटेगा नहीं ये कर्मवीर कमलनाथ जी हैं जो अपनी हर बा पूरी करते हैं , कोई घोषणावीर शिवराज सिंह नहीं हैं जिनका काम ही पूरी दुनिया घूम - घूम कर झूठी घोषणाएं करना है । आइए , हम सब मिलकर आज से नये मध्यप्रदेश के निर्माण में कमलनाथ के हाथ मजबूत करें और हर नारी को उसका सम्मान दिलाये ।

Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image