21 जून को देवास में भव्य योग शिविर का होगा आयोजन

 





देवास। देश, दुनिया में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियाँ जोर शोर से की जा रही हैं । आज के आधुनिक  वैश्विक युग में खान-पान की अनियमितता, बदलाव एवं कार्य की अधिकता के कारण शारीरिक-मानसिक  थकान, अस्थिरता से मुक्ति के लिये योग अवश्य्ंभावी हो गया हैं । भारतवर्ष को योग का जनक माना गया हैं । इसका उदगम महर्षि पतंजलि से जोड़कर देखा जाता हैं । योग से आध्यात्मिक, शारीरिक एवं मानसिक चेतना का संचार होता हैं ।  आज सम्पूर्ण विश्व योग को अपना रहा हैं । देवास में प्रसिद्ध योग गुरु श्री राजेश बैरागी के सानिध्य में 21 जून को स्थान टाटा पार्क इंडस्ट्री एरिया समय सुबह 6:30 से 8:00 तक विशाल योग शिविर आयोजित किया जायेगा ।  योग गुरु श्री राजेश बैरागी  शहर सहित जिले में निशुल्क योग करवाते हैं । श्री बैरागी गुरुजी ने योग के माध्यम से कई लोगों की जिंदगी मैं बदल दी है । कई लोगों के शारीरिक दर्द, मोटापे की समस्या लोगों की बीमारियां को योग के माध्यम से ठीक करके वह करिश्मा किया हैं,  जिसे डॉक्टर लाखों रुपए लेने के बाद भी नहीं कर पाते हैं ।  श्री बैरागी ने बताया कि  21 जून को भव्य योग शिविर का आयोजन किया जाएगा । शिविर में  21000 लोगो को निशुल्क योग करवाया जाएगा । योग करने से क्या-क्या फायदे हैं । उनके बारे में जानकारी दी जायेगी ।  देवास जिले में यह पहला आयोजन हैं, जब एक ही स्थान पर  हजारों लोगों को एक साथ निशुल्क योग करवाया जाएगा।