फर्जी वेबसाइट श्री महाकालेश्वर में ₹701 में करवा रही है रुद्राभिषेक, साथ ही लाइव वीडियो का भी दावा,,,,, पुजारी बोले 15000 रु मैं भी मंदिर में रुद्राभिषेक संभव नहीं , फोटोग्राफी और वीडियो भी प्रतिबंधित है,,,,


उज्जैन। फर्जी वेबसाइट के जरिए श्री महाकालेश्वर में पूजा अर्चना और अनुष्ठान करवाए जा रहे हैं ,आश्चर्य की बात यह है कि श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक की जानकारी में लाने के बावजूद यह गोरखधंधा जोर शोर से चल रहा है दैनिक मालव क्रांति ने मंदिर प्रशासक संदीप सोनी को अनेक बार मोबाइल लगाकर इस मामले में जानकारी लेना चाहि, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया वेबसाइट वामा द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में रुद्राभिषेक पूजा करवाई जा रही है इस पूजा के लिए यूजर को वामा ऐप डाउनलोड करना होगाबामा के मुताबिक,,, वैदिक परम्परा के अनुसार रुद्राभिषेक का मानव दिनचर्या में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है । मानव शरीर रचना वैदिक गठन के अनुरूप है, ऐसा विभिन्न अनुसन्धानों से प्रमाणित हो चुका है । रुद्राभिषेक से आत्मा शुद्ध एवं सतोगुण से संपन्न हो जाती है, संकल्प शक्ति बढ़ती है और इससे ज्ञानशक्ति, विचारशक्ति, बुद्धि, श्रद्धा, मेधा, भक्ति तथा पवित्रता में वृद्धि होती है । व्यापार-व्यवसाय, कला कौशल, शास्त्रानुसंधान और व्यवहार-कुशलता का सफल सम्पादन उत्साहपूर्वक 5होता है । इससे सुखमय जीवन एवं दीर्घायुष्य की प्राप्ति होती है । रुद्राभिषेक से प्रत्येक मानव अपनी चेतना को पूर्ण जागृत करके सर्वसमर्थता प्राप्ति के आध्यात्मिक एवं दैवीय मार्ग में अग्रसर होते हुए "धरती पर स्वर्ग" का अनुभव कर सकता है । सभी भक्तों को महादेव को प्रसन्न करने तथा अपनी अनन्त मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए विविध द्रव्यों से उनका अभिषेक करना चाहिए । इस पूजा में पुजारी जी द्वारा शुभ मुहूर्त देखते हुए भक्त के कल्याण के लिए उनके नाम और गोत्र के साथ विधिपूर्वक भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया जायेगा।



एप पर पूजा के पैके

  पैकेज के मुताबिक सामूहिक रुद्राभिषेक पूजा में श्री महाकालेश्वर में पुजारी अभिषेक करवाने वाले के गोत्र और नाम के साथ अभिषेक करेगा यह पैकेज रुपए 701, 1251, 1551 का है। पूजन का वीडियो और लाइव पूजा पूजन करवाने वालों को दिखाई जाएगी ,ऐप पर श्री महाकालेश्वर की महिमा का वर्णन है, इसी महिमा को बता कर पूजा शुल्क वसूला जा रहा है, दावा किया जा रहा है कि विद्वान पुजारी उचित द्रव्यों से शिव जी का रुद्राभिषेक करेंगे, यह भी दावा है कि रुद्राभिषेक करने से निसंतान संपत्ति संतान सुख मिलता है आयु वृद्धि रोग मुक्ति आदि के भी दावे किए जा रहे हैं दावा यह भी है कि मनचाहे जीवनसाथी से शीघ्र विवाह के लिए श्री महाकालेश्वर में रुद्राभिषेक करवाना चाहिए इसके अलावा गाय के शुद्ध दूध से महाकाल का रुद्राभिषेक कर स्वार्थ सिद्धि का वरदान मिलने का दावा भी ऐप पर किया जा रहा है ।

मंदिर समिति भी रुद्राभिषेक करवाती है लेकिन यह अभिषेक कोटि तीर्थ कुंड के पास शिव मंदिरों में होता है, लाइव वीडियो नियम अनुसार प्रतिबंधित है

जिस रुद्राभिषेक को फर्जी वेबसाइट पर रुपए 701 में करने का दावा है ,साथ ही लाइव वीडियो दिखाने का झांसा भी दिया जा रहा है वह रुद्राभिषेक कम से कम ₹1000 में और महा रुद्राभिषेक मंदिर समिति ₹15000 लेकर करवाती है, मंदिर के पुजारी ने नाम ना छापने/लिखने की शर्त पर बताया कि ₹15000 जमा कराने के बाद भी रुद्राभिषेक मंदिर के अंदर कराना संभव नहीं है ,लाइव वीडियो का तो प्रश्न ही नहीं उठता , क्योंकि मंदिर परिसर में फोटोग्राफी प्रतिबंधित है , ऐसे में सवाल यह उठता है कि जो रुद्राभिषेक ₹15000 देने के बाद भी श्री महाकालेश्वर मंदिर करवाना संभव नहीं है वह ₹701 में कोई वेबसाइट कैसे करवा सकती है, उल्लेखनीय है कि श्री महाकाल लोक के निर्माण के बाद विश्व भर के श्रद्धालु श्री महाकालेश्वर एफडीमंदिर में आने लगे हैं मंदिर की ख्याति का कुछ लोग गलत फायदा उठा कर फर्जी वेबसाइट के जरिए श्रद्धालुओं को ठग रहे हैं ,शहर की अनेक होटलों की फर्जी वेबसाइट जालसाजो ने बना रखी है जिसके जरिए श्रद्धालुओं को लूटा जा रहा है। विगत दिनों श्री अग्रवाल पंचायत न्यास उज्जैन ने भी अग्रवाल समाज द्वारा संचालित अग्रसेन भवन के नाम की फर्जी वेबसाइट की जानकारी पुलिस को देते हुए कार्यवाही की मांग की थी

Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
ध्यान,भजन,सुमिरन से ही होगी रक्षा- महाराज जी
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image