जहां से सांसद, विधायक, मंत्री, पार्षद, कई वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार पढ़कर निकले उसे अब बेचने की तैयारी,,,, बड़ा सवाल ? विरासतों को सहेज कर रखने की जगह उनको मिटाने की कोशिशें क्यों

 

140 वर्ष पुराने प्राचीन माधव कॉलेज को बेचने का विरोध

आज कांग्रेस कमेटी उज्जैन में होगी बैठक, 12 बजे राज्यपाल के नाम देंगे ज्ञापन



उज्जैन। देश की अनेक प्राचीन धरोहर ओ को बेचा जा रहा है मौजूदा मोदी सरकार पर देश बेचने के आरोप भी विपक्ष लगातार लगा रहा है इसी कड़ी में उज्जैन शहर का नाम भी जुड़ने जा रहा है बताया जाता है कि शहर की आन बान और शान 140 वर्ष पुराना माधव कॉलेज बेचने की कोशिश की जा रही है इस धरोहर को हेरिटेज के रूप में विकसित करने के विपरीत बेचे जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी खफा है,शहर के अति प्राचीन 140 वर्ष पुराने माधव महाविद्यालय को बेचने का शहर कांग्रेस कमेटी एवं शहर के सभी छात्र नेता रहे विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा पुरजोर विरोध किया गया है। इस संबंध में   एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अति प्राचीन कॉलेज को बैचने की उच्च शिक्षा विभाग की नीति का विरोध किया गया। बैठक में आक्रोश नजर आया कि उच्च शिक्षा मंत्री उज्जैन के हैं और उनके विभाग के द्वारा यह कृत्य किया जा रहा है, इसकी सर्वत्र निंदा बैठक में छात्र नेताओं ने की।

रवि राय ने बताया कि शहर के अधिकतर नेतागण इसी महाविद्यालय में अध्ययनरत रहे और इस विश्वविद्यालय में सांसद, विधायक, मंत्री, पार्षद, कई वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार इस कॉलेज ने शहर और समाज को दिए हैं। इस कॉलेज का शासन द्वारा विक्रय कार्य 91 करोड़ रूपये में किया जा रहा है। इसका हर स्थिति पर विरोध सड़कों पर किया जाएगा और हजारों छात्र एवं पूर्व छात्र इस सरकार की पुरानी संपति विक्रय का विरोध करेंगे। बैठक में पूर्व विधायक डॉ बटूकशंकर जोशी, पूर्व अध्यक्ष महेश सोनी, पूर्व विक्रम विश्वविद्यालय अध्यक्ष योगेश शर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया, पूर्व विक्रम विश्वविद्यालय अध्यक्ष अशोक यादव, पूर्व बार अध्यक्ष प्रमोद चौबे, विवेक यादव, चेतन यादव, सलीम कप्तान, हरनाम सिंह यादव, कैलाश बिसेन, अशोक सारवान, अरुण वर्मा, अनवर बाबा, नाना तिलकर, लकी ठाकुर, पीयूष व्यास, बबलू खींची, असलम लाला, दीपेश जैन, शक्ति वर्मा, अरुण बाली, मन्नू सिकरवार, हिमांशु शुक्ला, सुदर्शन गोयल, यशवंत चौहान, कपिल सहगल, जावेद डिप्टी, पवन यादव, धीरज यादव, भास्कर लोट, राहुल लोट, केडी सिंह जितेंद्र परमार अंबर माथुर प्रीतेश शर्माउपस्थित थे। रवि राय के अनुसार बैठक में यह निर्णय लिया गया कि देवास गेट माधव महाविद्यालय के नाम से इसकी बिक्री होती है तो कालिदास महाविद्यालय कहां जाएगा। इसलिए पुराना माधव महाविद्यालय को पूनः लाने का प्रयास करेंगे। इस संबंध में आज बुधवार सुबह 11 बजे शहर कांग्रेस कमेटी उज्जैन में इसकी बैठक होगी और 12 बजे मध्य प्रदेश के राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन दिया जाएगा।

Popular posts
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
ध्यान,भजन,सुमिरन से ही होगी रक्षा- महाराज जी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image