ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया

 





उपरोक्त जानकारी देते हुए संस्था  की संचालक सुश्री करिश्मा चौहान  ने बताया की आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हमारी संस्था 🕉️ साईं फरिश्ते फाउंडेशन  द्वारा प्रतिवर्षानुसार टावर चौराहा फ्रीगंज उज्जैन में

प्रसिद्ध गायक ज्वलंत शर्मा ,अमित शर्मा तथा अनुभूति शर्मा   द्वारा साईं बाबा , महाकाल माता आदि  कई सुपरहिट भजनों की प्रस्तुतियां दी जिसे सुनकर टावर चौक से गुजरने वाला प्रत्येक नगरवासी भक्तिमय माहौल में डूब गया साईं बाबा का महाप्रसादी वितरण का कार्यक्रम शाम 5 बजे से प्रारंभ हुआ   जिसके अंतर्गत बाबा का प्रसाद टावर से गुजरने वाले सभी नागरिकों को उनके वाहन तक संस्था के सदस्यों द्वारा   11 क्विंटल  केलो का प्रसाद टॉवर चौराहे से गुजरने वाले समस्त नगरवासियों को वितरित किया गया  और बाबा के भक्तों ने श्रद्धा पूर्वक महाप्रसादी वितरण का लाभ लिया और साईं बाबा के आशीर्वाद से अधिक से अधिक लगभग 15 से 20 हजार श्रद्धालुओं के घरो तक बाबा साईं का प्रसाद 🕉️साईं फरिश्ते फाउंडेशन संस्था के सदस्यों द्वारा पहुंचाने का प्रयास किया गया सर्वप्रथम संस्था के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र रायकवार द्वारा परिवार

साहित साईं बाबा मंदिर में महा प्रसादी का भोग अर्पित किया गया इसके पश्चात माननीय गरिमा उपाध्याय स्वच्छ भारत मिशन प्रमुख , महंत जयवर्धन भारद्वाज  , शैलेंद्र व्यास जी (स्वामी मुस्कुराके) एवं स्वयं संस्था अध्यक्ष डॉ जितेंद्र रायकवार द्वारा  दीप प्रज्वलन कर विधि विधान से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ एवं निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का रिबन काट के उद्घाटन कर शहर को समर्पित किया गया संस्था संचालक सुश्री करिश्मा ने बताया कि निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन द्वारा प्रतिदिन नगर के जरूरतमंद परिवार को साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन के लिए संस्था ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा निशुल्क भोजन प्रसादी की व्यवस्था उनके गंतव्य तक जाकर दी जावेगी सुश्री करिश्मा ने बताया कि इस जनहित सामाजिक कार्य करने के लिए उन्हें शहर के अत्यधिक डॉक्टर्स व वरिष्ठ नागरिकों व्यवसायियों तथा संस्था संचालकों का अपार सहयोग मिला है जिसके लिए संस्था उनकी आभारी है उन सभी के सहयोग के बिना निशुल्क भोजन वाहन सेवा निरंतर कार्यरत रखना संभव नहीं था कार्यक्रम में शहर के अन्य वरिष्ठ नागरिकगण ,पत्रकारगण , पुलिस प्रशासनिक अधिकारीगण समाजसेवियो तथा अन्य संस्थाओं के अधिकारियों कर्मचारियों आदि के साथ नगर निगम उज्जैन डिवाइन ग्रुप उज्जैन ओम साईं विजन उज्जैन ने भी इस कार्यक्रम में स्वयं उपस्थित रहकर अपने हाथों से राह चलते नागरिकों को प्रसादी का वितरण किया  महा प्रसादी वितरण कार्यक्रम में 

*करिश्मा चौहान संचालक*  🕉️ साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा सभी का *आभार व्यक्त कर* इस साईं बाबा के महा प्रसादी वितरण के सफलतम आयोजन के लिए सहयोगी सभी  शहर वासियों उज्जैन नगरीय प्रशासन नगर निगम उज्जैन एवं जिला पुलिस बल , ट्राफिक पुलिस उज्जैन तथा नगर पालिक निगम उज्जैन से प्राप्त सहयोग के लिए सभी का का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया