30 जानेमाने प्रकाशकों की हज़ारों उत्कृष्ट पुस्तकें विक्रय हेतु उपलब्ध होंगी
राष्ट्रीय पुस्तक न्यास , भारत ( शिक्षा मंत्रालय , भारत सरकार ) और जिला प्रशासन , उज्जैन ( मध्य प्रदेश ) के संयुक्त तत्वावधान में 01 से 06 सितम्बर 2023 तक मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी ( भोपाल ) , विक्रम विश्वविद्यालय , महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय व अवंतिका विश्वविद्यालय के सहयोग से उज्जैन पुस्तक मेला दशहरा मैदान में आयोजित किया जा रहा है । इस पुस्तक मेले में 30 जानेमाने प्रकाशकों की लगभग हिंदी , अंग्रेजी , मालवी , संस्कृत एवं अन्य भारतीय भाषाओं में प्रकाशित हज़ारों उत्कृष्ट पुस्तकें विक्रय हेतु उपलब्ध होंगी । इसके अलावा सभी आयु वर्ग के पाठकों के लिए लोकोपयोगी विज्ञान , लोकप्रिय सामाजिक विज्ञान , राष्ट्रीय व आत्म जीवनचरित , लोक - संस्कृति , भारतीय व विश्व साहित्य जैसे विषयों पर और प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु सहयोगी पुस्तकें भी मौजूद होंगी । प्रतिदिन साहित्यिक , सांस्कृतिक और बच्चों के लिए अनेक कार्यशालाओं व प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा । राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत न्यास द्वारा बच्चों के लिए प्रकाशित द्विभाषी पुस्तकों के साथ - साथ नई श्रृंखला इंडिया @ 75 भी मेले में उपलब्ध की जाएंगी जो पाठकों को हमारे स्वतंत्रता सैनानियों के जीवन और संघर्षों से परिचित कराती है । साथ ही प्रतिष्ठित पीएम युवा योजना के तहत प्रकाशित पुस्तकें भी उपलब्ध होंगी । मेले का समय प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक होगा । मेले में प्रवेश निःशुल्क है व सभी के लिए किताबों पर न्यूनतम 10 % की छूट होगी । इस अवसर पर लेखक , साहित्य प्रेमी , प्रकाशक और सभी पुस्तक प्रेमी सादर आमंत्रित हैं ।