242 करोड़ के विकास कार्यों में नीलकंठ क्षेत्र शक्तिपथ, श्री महाकालेश्वर अन्य क्षेत्र , रुद्र सागर एवं महाराजवाडा हेरिटेज क्षेत्र शामिल जिनका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज शाम 7 बजे करेंगे लोकार्पण

 







महाकाल लोक परियोजना के द्वितीय चरण का लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज शाम 7 बजे करेंगे । 242 करोड़ के विकास कार्यों में नीलकंठ क्षेत्र शक्तिपथ, श्री महाकालेश्वर अन्य क्षेत्र , रुद्र सागर एवं महाराजवाडा हेरिटेज क्षेत्र शामिल है। इसके अलावा महाकालेश्वर शिखर दर्शन एवं आंतरिक परिसर विकास क्षेत्र , सीसीटीवी निगरानी प्रणाली आदि का भी लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह करेंगे । यह जानकारी कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और नगर निगम आयुक्त रोशन सिंह ने दी । इससे पहले निगम आयुक्त ने प्रेजेंटेशन दिया। इस दौरान कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि महाकाल मंदिर में लगातार विकास कार्य चल रहे हैं। दूसरे फेज में 755 करोड़ के विकास काम होने हैं। महाकाल मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी ने पत्रकारों को नए नवनिर्मित अन्न क्षेत्र का अवलोकन करते हुए बताया कि यहां सभी आधुनिक मशीन लग रही हैं । कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि 2000 लोग बैठकर एक बार में भोजन कर सकेंगे । अन्न क्षेत्र में एक लाख लोगों के भोजन बनाने की क्षमता है परंतु करीब 14 से 15 घंटे में 50, 000 लोगों को भोजन कराया जाएगा। महाकाल मंदिर में टनल भी बनाई गई इससे भक्तों को आसानी से भगवान महाकालेश्वर के दर्शन हो सकेंगे।


Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image