कोरोना से जुड़े प्रैंक्स और जोक्स पर पूरी तरह से रोक

पुणे. एक अप्रैल को पूरी दुनिया में 'अप्रैल फूल डे' मनाया जाता है। इस दौरान लोग एक दूसरे को जोक्स भेजते हैं और उनके साथ प्रैंक करते हैं। पूरा देश इस समय कोरोना की चपेट में है। महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण् से सबसे ज्यादा प्रभावित है। लोग डरे हुए हैं। ऐसे में अफवाह पुलिस की मुश्किल बढ़ा सकती है। इसे देखते हुए पुणे पुलिस ने एक अप्रैल को कोरोना से जुड़े प्रैंक्स और जोक्स पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। नियमों का उल्लंंघन करने वाले के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसमें 6 महीने की सजा और 1000 रुपए के जुर्माने का प्रावधान है।


व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन को भी पुलिस ने चेताया
इसे लेकर पुणे पुलिस ने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। पुणे ग्रामीण पुलिस के सब-डिवीजनल ऑफिसर नारायण शिरगांवकर ने कहा कि एक अप्रैल को लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को झूठे फोन कॉल और मैसेज भेजकर उनके साथ प्रैंक करते हैं। हालांकि, वर्तमान स्थिति में इससे लॉकडाउन प्रभावित हो सकता है और लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है। उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन को भी अलर्ट रहने के लिए कहा है। क्योंकि, व्हाट्सएप पर अगर कोई व्यक्ति इस तरह के मैसेज भेजता है तो उसके ग्रुप एडमिन पर कार्रवाई की जाएगी। ग्रुप एडमिन को यह भी कहा गया है कि वे मैसेज भेजने के ऑप्शन को सिर्फ एडमिन के लिए खुला रखें।


पूरे शहर की ड्रोन से निगरानी, अब तक 45 मामले सामने आए
पुणे में मंगलवार सुबह तक 45 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं, जिसमें से 10 लोगों ठीक होकर घर भी जा चुके हैं। सोमवार को यहां एक 52 वर्षीय शख्स की मौत हुई है। यहां के सभी इलाके पूरी तरह से लॉकडाउन है। पूरे शहर की ड्रोन से निगरानी हो रही है, जिन इलाको में भी लोग बाहर नजर आ रहे हैं। वहां पर पुलिस जाकर उन्हें घर के अंदर रहने की हिदायत दे रही है।


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image