आज कोरोना ब्लास्ट,,,,,, 32 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, इलाज करने वाला अस्पताल आरडी गार्डी भी बीमार हुआ,?

उज्जैन। दो बच्चों और एक डॉक्टर सहित आज फिर 32 कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने से शहर में हड़कंप मच गया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 9 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी इसके बाद दोपहर में आई रिपोर्ट में फिर 23 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से एक ही दिन में 32 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से शहर में कोरोना बम फूट गया है, सूत्रों के मुताबिक अच्छी बात सिर्फ यह है कि आज आई 32 रिपोर्ट में से अधिकांश पहले से ही आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे, तथा अधिकांश उन क्षेत्रों से है जो पहले से ही कंटेनमेंट एरिया घोषित है। अचानक इतनी बड़ी संख्या में को रोना पॉजिटिव आने से पूरा प्रशासन सकते में है, इधर अब कोरोना अस्पताल आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज को लेकर भी उंगलियां उठ रही है, क्योंकि यहां प्रशासन चाह कर भी ज्यादा शक्ति नहीं कर पा रहा है तथा यहां का कुछ स्टाफ भी एक डॉक्टर की लापरवाही और जीद की वजह से कोरोना पॉजिटिव आया है, इसके अलावा यहां भर्ती मरीजों के साथ भी बुरा बर्ताव किया जा रहा है उन्हें समय पर ना तो दवाई दी जा रही है और ना ही पीने का पानी, इसकी पुष्टि इस बात से होती है कि पीने के पानी के ना देने की खबर के बाद जिलाधीश शशांक मिश्र को ताबड़तोड़ में आरडी गार्डी मेडिकल कालेज का दौरा करना पड़ा और व्यवस्था है सुधारने के लिए निर्देश देना पड़े। आज अचानक 32 करुणा पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद जिले में अब संख्या बढ़कर 90 के आंकड़े के पार हो गई है जो चिंताजनक है, मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर अब प्रशासनिक क्षमताओं पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है, कंटेनमेंट एरिया के लोगों से बात करने पर पता चला है कि पूरे क्षेत्र को शील्ड करने के बाद क्षेत्र में किसी भी प्रकार की जांच के लिए 2 से 3 दिन का समय लग रहा है इसका उदाहरण रंगमहल धर्मशाला स्थित कंटेंटमेंट एरिया की मंगल अपार्टमेंट नामक बिल्डिंग है यहां 2 दिन पहले ही कोरोना मरीज मिलने के बाद क्षेत्र को सील कर दिया गया था लेकिन जिस बिल्डिंग मे संक्रमित मरीज मिले उस बिल्डिंग के रहवासियों के मुताबिक बिल्डिंग को सेनीटाइजर भी एक पत्रकार के हस्तक्षेप के बाद किया गया, अभी तक क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति की घर-घर जाकर जांच भी शुरू नहीं हुई है इससे लगता है कि जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कितना सजग है।        दैनिक मालव क्रांति में प्रकाशित खबर पूरी तरह प्रमाणिक होती है इसे आप अन्य ग्रुप में भी भेज सकते हैं।


Popular posts
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image