बिग बाजार और रिलायंस फ्रेश द्वारा घर पहुंच सेवा के नाम पर अवैध वसूली

उज्जैन। कर्फ्यू के कारण किराना व्यापारियों द्वारा मनमानी कीमत वसूल कर आम उपभोक्ताओं को जमकर लूटा जा रहा है, आवश्यक वस्तु अधिनियम लागू होने के बावजूद किराना व्यापारियों द्वारा माल की शॉर्टेज बता कर मनमानी कीमत वसूल की जा रही है, जिला प्रशासन द्वारा बार-बार उपभोक्ताओं से अपील की जा रही है कि वह मनमानी कीमत वसूलने पर इसकी शिकायत करें लेकिन व्यापारियों द्वारा की जा रही लूट को रोकने के लिए जिला प्रशासन के पास कोई एक्शन प्लान नहीं है ।इधर बिग बाजार और रिलायंस फ्रेश द्वारा भी घर पहुंच सेवा के नाम पर उपभोक्ताओं को जमकर लूटा जा रहा है गोंदा की चौकी निवासी उपभोक्ता तृप्ति मित्तल ने बताया कि तीन-चार दिन पहले कुछ सामान रिलायंस फ्रेश से मंगवाया था घर पहुंच सेवा के नाम पर सामान तीन अलग-अलग बेगो में दिया गया और थेली की कीमत ₹14 से 42रू वसूल की गई ,इसी प्रकार ऋषि नगर क्षेत्र के एक उपभोक्ता ने किराने का सामान बिग बाजार से मंगवाया उनसे होम डिलीवरी के नाम पर ₹49 वसूले गए, उपभोक्ता का कहना है कि बिग बाजार से पहले भी कई बार सामान मंगवाया है हमेशा होम डिलीवरी फ्री ही होती थी लेकिन कर्फ्यू के कारण अब अवैध रूप से वसूली की जा रही है ।इस संबंध में जब आपूर्ति अधिकारी श्री मारू से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि इस तरह की वसूली नहीं की जा सकती है, उन्होंने आश्वासन दिया कि बिग बाजार और रिलायंस फ्रेश के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, नोडल अधिकारी शैलेश गुप्ता से भी चर्चा की तो उन्होंने बताया की होम डिलीवरी के नाम पर 3% चार्ज लिया जा सकता है। बरहाल यह सच है कि जिला प्रशासन के निर्देशों के विपरीत बिग बाजार और रिलायंस फ्रेश द्वारा मनमानी की जा रही है जिस पर अंकुश लगाया जाना चाहिए, शहर के किराना व्यापारियों द्वारा भी मनमानी कीमत वसूल की जा रही है।


आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी रोकने,अधिक मूल्य लेने पर कार्यवाही के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त


। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री शशांक मिश्र ने कर्फ्यू एवं लॉक डाउन के दौरान आवश्यक खाद्य वस्तुओं की कालाबाजारी रोकने के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर दी है. नोडल अधिकारी सहायक नियंत्रक नापतोल श्री एस के सिकरवार (98265 14604 )को बनाया गया है. इनके सहयोग के लिए नापतोल निरीक्षक श्रीमती दीपशिखा नागले को लगाया गया है. इनका मोबाइल नंबर 7770 840 920  है ।कालाबाजारी से संबंधित कोई भी शिकायत इनको मोबाइल नंबर पर अथवा शिकायत  व्हाट्सएप  नंबर 9826514604, 7770840920,8319454809,पर डिटेल मेसेज करके की जा सकती है।नापतोल कार्यालय का कंट्रोल रूम नंबर 07342518463 है।


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image