जीव हत्या,मानव हत्या सबसे बड़ा पाप- महाराज जी


उज्जैन (मप्र)


शाकाहार,सदाचार,नशा मुक्ति के द्वारा मानव कल्याण का अलख जगानेवाले उज्जैन के संत बाबा उमाकान्त जी महाराज ने देश विदेश के लोगों से प्रार्थना करते हुए आह्वान किया कि जीवो पर दया बेहद बड़ा पूण्य बताया गया है औऱ जीव हत्या बेहद बड़ा 
पाप । औऱ मानव हत्या तो सबसे बड़ा पाप बताया गया है । क्योंकि  ये मनुष्य शरीर ईश्वर के भजन के लिए, ख़ुदा की इबादत और गॉड को पाने के लिए मिला है । इसी में रास्ता है । साधन भजन का रास्ता है । इसी शरीर के अंदर से मोक्ष द्वार है ।ये मानव मन्दिर,जिस्मानी मस्जिद है इसी को गुरुद्वारा और चर्च कहा गया है । तो इस मनुष्य मंदिर को गिरा देना, ख़तम कर देना,जबरदस्ती जीवात्मा को इस शरीर से निकाल देना। ये बेहद बड़ा पाप है। 


शरीर से पाप करते है तो शरीर पर कष्ट आने लगते है ।


महाराज जी ने बताया जो जीव हत्या सबसे बड़ा पाप है और आदमी इसी को करने में लग गया , ऐसी बुद्धि ख़राब हुई है लोगों की ।
कहते है हिन्दू को मार दो शबाब मिलेगा, जन्नत मिलेगी। कहते है मुसलमान को मार दो तो स्वर्ग मिल जाएगा । सिक्खों को मार दो तो ये सब क्या है ? जीवों को तड़पा-तड़पा के मार रहे है । महाराज जी ने कहा कि सब जीव उसी के हैं "सकल जीव मम उपजाया,सब पर मोर बराबर दया" तो आप ये समझो ये जो मार देना है ये हैं बहुत बड़ा पाप । और अब तो बहुत हिंसा लोग कर रहे है, जानवरों को मार रहे है,काट रहे है,उसको पका कर खा रहे है । ये नही मालूम उससे कितना बड़ा कर्म बनता जा रहा है । तो ये अक्षम्य है । तो ये तो बुरे कर्म है जिसको पाप कहते 
है।  तो आदमी पाप करते समय नहीं देख पाता है । लेकिन वो जमा हो जाते है । यही पाप जो इस शरीर से करता है, इसी शरीर मे कष्ट आने लगता है। मांस को खा कर के, अंडा-मछली खा कर के, जीव हत्या कर के,इस पेट को कब्रिस्तान बना कर के तकलीफ़ को निमंत्रण दे रहे है ।


जयगुरुदेव नाम से होगी रक्षा


महाराज जी ने ये भी बताया कि इस समय ये कोरोना बीमारी चल रही है तो आप लोग जयगुरुदेव नाम की ध्वनि करों, तो इससे आपकी रक्षा होगी । शाकाहारी,सदाचारी, नशामुक्त रहकर सुबह,शाम जयगुरुदेव नाम का जाप करने से आप बीमारी मुसीबत से बच सकते हो ।


 


 


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image