मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कोरोना वायरस से सम्बन्धित हैल्थ बुलेटिन जारी किया गया
उज्जैन । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने 13 अप्रैल को कोरोना वायरस से सम्बन्धित मरीजों के सम्बन्ध में आज शाम हैल्थ बुलेटिन जारी किया है, जो इस प्रकार है :-
लेब रिपोर्ट की जानकारी इस प्रकार है:- आज 13 अप्रैल तक लिये गये सेम्पल की संख्या 894 है। आज 12अप्रैल तक 597सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें नेगेटिव आये सेम्पल की संख्या 511है है। आज दिनांक तक रिजेक्ट सेम्पल की संख्या 62 तथा आज दिनांक तक पाजीटिव आये सेम्पल की संख्या 24 है। आज दिनांक तक इन्दौर से लिये गये सेम्पल की पॉजीटिव रिपोर्ट की संख्या 01 है। आज पॉजीटिव आये सेम्पल की संख्या 07है। इस तरह कुल 25 पॉजीटिव रिपोर्ट है। आज दिनांक तक कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 06 है। आज दिनांक तक कुल होम क्वारेंटाईन किये गये व्यक्तियों की संख्या 2289 है। थोड़ी राहत की बात यह है कि आज 57 रिपोर्ट नेगेटिव आई है, इसके अलावा अभी तक 4 पॉजिटिव मरीज ठीक होकर वापस अपने घर लौटे।