For print news
उज्जैन (मप्र)
विश्वविख्यात सन्त उमाकान्त जी महाराज ने अपने सन्देश में लोगों से कहा कि अभी ख़बर लगी है कि कही- कही लॉक डाउन खुलेगा, इमरजेंसी हटेगी,दुकाने खुलेंगी,होटल खुलेगा,आना-जाना शुरू होगा । जैसे स्कूल खुलने को होता है तो बच्चें बहुत खुश होते है कि अब स्कूल जाएंगे घर मे कैद नही रहना पड़ेगा । तो ऐसे ही अभी तो लोग बेहद खुश हो रहे
हैं। की लोक डाउन खुलेगा तो जाएंगे, घूमेंगे,सैर-सपाटा करेंगे,बढियां-बढियां चीज़े खाएंगे । क्योकि कोरोना में सब छूट गया ज़ुबान पर ताला लग गया, घर मे चर्चा करते है सब लोग की पैर में बेड़ियां पड़ गई । तो घूमने को नहीं मिल रहा ।
तो देखों कोरोना अभी गया नही है और ये किसी को अंदाज़ा नही की ये कब जाएगा। ये किसी को पता नहीं कब जाएगा,कब आएगा और कौन सा रूप लेकर आएगा । किस तरह की तकलीफ लेकर आएगा ये किसी को पता नहीं है । ये पता नही कोरोना कौन है । पर आप ये समझ लो ये इतनी जल्दी जाने वाला नहीं,
कोरोना से जीतना है तो ईश्वरवादी,ख़ुदा परस्त बनना है
महाराज जी ने बताया कि ये किसी को पता लग पा रहा है कि ये क्या है कौन सी बीमारी है ?इसके सही लक्षण क्या है ?
बीमारियों के तो लक्षण होते हैं पर इसके तो लक्षण ही नही मिल पा रहे है। कोई कहता है सर्दी हो जाये तो समझ लो,कोई कहता कि सूखी खांसी हो जाये तो समझ लो,कोई कहता सांस फुले तो समझ लो, कोई कहता है दस्त आने से भी ।कोई कुछ-कोई कुछ,कोई कहता फल,सब्जी में आ जाता है।तो किसी को समझ नही आ रहा है,कहते तो है कि वैक्सीन बना रहे है,दवा बना रहे
है। पर पक्का किसी को नही है कि ये दवा असर कर जाएगी। तो आप ये समझो प्रेमियों आपकी जो लड़ाई है वो कर्मों से है की लोगों के कर्म धुले । तो आप सत्संगी लोगों, बच्चों,परिवार वालों के अंदर सीख आये ।तब आप लड़ाई जीतोगे,जब आप ईश्वरवादी बनोगे,ख़ुदा परस्त बनोगे, भजनानंदी बनोगे, आपको गुरु पर भरोसा होगा,पुराने फ़क़ीर, महात्माओं के बताए रास्ते पर चलोगे तो इससे आपकी जीत होगी ।
जयगुरुदेव