*मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कोरोना वायरस से सम्बन्धित हैल्थ बुलेटिन जारी किया गया*
उज्जैन। आज का हेल्थ बुलिटिन ने एक बार फिर शहर में हड़कंप मचा दिया है आज 54रिपोर्ट नेगेटिव आई है, इसके साथ ही 286नए सैंपल जांच के लिए भेजे हैं, अभी भी 451कीजांच रिपोर्ट आना बाकी है, इन सभी रिपोर्ट के आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ होगी फिर भी आज प्राप्त रिपोर्ट ने एक बार फिर शहर वासियों को चौका दिया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने 24 अप्रैल को कोरोना वायरस से सम्बन्धित मरीजों के सम्बन्ध में हैल्थ बुलेटिन जारी किया है, जो इस प्रकार है :-
लेब रिपोर्ट की जानकारी इस प्रकार है:- आज 24 अप्रैल तक लिये गये सेम्पल की संख्या 2308 है। आज 24अप्रैल तक 1857सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें आज तक नेगेटिव आये सेम्पल की संख्या 1441 है। आज दिनांक तक रिजेक्ट सेम्पल की संख्या 307 तथा आज दिनांक तक पाजीटिव आये सेम्पल की संख्या 106 है। आज दिनांक तक इन्दौर से लिये गये सेम्पल की पॉजीटिव रिपोर्ट की संख्या 01 है। संभाग के रतलाम जिले में 3 पॉजिटिव रिपोर्ट आई थीं अभी तक सरकारी आंकड़ों के मुताबिक उज्जैन में 95, नागदा में 04, बड़नगर में 02, और महिदपुर में 01, इंदौर में एक एवं रतलाम में तीन कुल पॉजिटिव106हो गए हैं , लेकिन उज्जैन में पॉजिटिव आने वालों की संख्या 95 ही है, आज दिनांक तक कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 15 है। आज दिनांक तक कुल होम क्वारेंटाईन किये गये व्यक्तियों की संख्या10889,आज दिनांक तक स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये गये पॉजीटिव मरीज की संख्या 04 है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि दैनिक मालव क्रांति द्वारा जारी समाचार पूरी तरह प्रमाणिक होता है, इसे आप अन्य ग्रुपों में भी शेयर कर सकते हैं
*पूर्व पार्षद गफ्फार पहलवान का अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही हुआ निधन*
वार्ड क्रमांक 12 से पार्षद रहे पूर्व पार्षद गफ्फार पहलवान का आज दोपहर अस्पताल ले जाते समय निधन हो गया । पूर्व पार्षद कोरोना कंटेन्मेंट एरिया हेलावाड़ी के निवासी थे । परिजनों के अनुसार उन्हें शुगर और ब्लडप्रेशर की बीमारी थी । आज दोपहर जब अचानक गफ्फार पहलवान की तबियत बिगड़ी तो परिजन उन्हें R.D. गार्डी अस्पताल लेकर गए । लेकिन रास्ते मे ही उनकी मौत हो गई । अस्पताल में मौत की पुष्टि के बाद उनका शव निर्धारित प्रक्रिया के बाद सुपुर्दे खाख किया आवश्यक सेवा अधिनियम के तहत 4 चिकित्साकर्मी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज
मध्यप्रदेश शासन द्वारा निजी चिकित्सा संस्थानों में कार्यरत चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों पर आवश्यक सेवा अधिनियम लागू किया गया है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति यदि सेवा देने से मना करता है या अनुपस्थित रहता है तो उसके विरुद्ध एस्मा के तहत कार्रवाई की जाती है । आवश्यक सेवा अधिनियम के तहत आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में चार चिकित्साकर्मियों के ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने के कारण प्रकरण दर्ज किया गया है । जिनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है उनमें सचिन बामनिया ,विकास कुमार वर्मा,उदय पंवार और राजेश मालवीय शामिल है। यह जानकारी एसडीएम श्री जगदीश मेहरा द्वारा दी गई