उज्जैन। शाम का हेल्थ बुलेटिन जारी कर दिया गया है बुलेटिन के मुताबिक अभी भी 90 एक्टिव मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं, जबकि 124 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
*आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से 3 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लोटे*
उज्जैन आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से आज तीन व्यक्ति जो कोरोनावायरस पॉजिटिव थे वे दो बार लगातार नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। जिन लोगों को आज घर पर भेजा गया उनमें श्री मोहम्मद निसार 52 वर्ष ,श्री वाजिद खान 45 वर्ष व श्री इलियान बादशाह 17 वर्ष शामिल है। उल्लेखनीय है कि आज ही 9 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति स्वास्थ्य होकर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से भी घर गए है। इस तरह आज कुल 12 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर गए हैं।
*कोरोना पॉजिटिव भर्ती मरीजों को वार्ड में धार्मिक पुस्तकें उपलब्ध करवाई गई*
उज्जैन । कलेक्टर श्री आशीष सिंह निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री सोजान सिंह रावत ने आज आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों को धार्मिक पुस्तकें एवं ईश्वर का नाम जपने के लिए मालाएं उपलब्ध कराई । मालाए व धर्मिक पुस्तके वार्ड प्रभारी श्री दिलीप शर्मा द्वारा सभी को भेंट की गई।
वार्ड में भर्ती एक मुस्लिम महिला ने इस पर कलेक्टर श्री सिंह का विशेष धन्यवाद अदा किया कि रमजान के महीने में उन्हें इबादत के लिए मुस्लिम धर्म की किताब एवं जाप करने के लिए माला उपलब्ध करवाई गई है । वार्ड में भर्ती हिन्दू मरीजो के लिए भी माला एवं धार्मिक पुस्तक प्रदान की ताकि वे हौसला कायम रखकर कोरोना से लड़कर जल्द स्वस्थ हो कर घर लौटे ।
*उज्जैन में एडवांस लाइफ सपोर्ट वाली 2 एम्बुलेंस तैयार करवाई गई, अब जिले में कुल तीन एडवांस एम्बुलेंस*
उज्जैन । जिला प्रशासन द्वारा आपातकालीन स्थिति को देखते हुए उज्जैन जिले में दो एडवांस लाइफ सपोर्ट 108 एंबुलेंस उपलब्ध तैयार कराई गई हैं। यह एम्बुलेंस बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस में एडवांस उपकरण लगाकर तैयार की गई है । इन दोनों एम्बुलेंस में वेंटीलेटर, मल्टी पैरामीटर, सक्शन मशीन, थर्मामीटर, बीपी मशीन, ग्लूकोमीटर, ऑक्सी मीटर व नेबुलाइजर मशीन की सुविधा उपलब्ध है ।उक्त सुविधा मिलने से अब कोरोना के गम्भीर मरीज जिनको ग्रीन हॉस्पिटल से रेड हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाना है का जीवन शिफ्टिंग के दौरान बचाया जा सकेगा ।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में एक एम्बुलेंस एडवांस सपोर्ट सिस्टम के साथ पहले से मौजूद है। अब 3 एडवांस सपोर्ट एम्बुलेंस होने से उज्जैन शहर में कोरोना पीड़ित गंभीर मरीजों को लाने ले जाने में सुविधा होगी।इसी के साथ 10 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उज्जैन जिले में पूर्व से ही कार्यरत है।