माधव नगर अस्पताल की व्यवस्थाओं के मुरीद हो गए कोरोना से ठीक हो कर घर गए मरीज

 


उज्जैन . जिला प्रशासन की पहल पर माधव नगर चिकित्सालय को डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल के रूप में अपग्रेड किया गया है । यहां पर विगत 1 जून से मरीजों को भर्ती किया जा रहा है विगत दिनों यहां पर भर्ती रहकर पॉजिटिव मरीज ठीक हो कर घर भी जाने लगे हैं । इन्हीं में से कुछ मरीजों ने बताया कि यहां की व्यवस्था बहुत अच्छी है। न केवल यहां साफ-सफाई रहती है बल्कि चिकित्सकों एवं नर्सों का व्यवहार भी बहुत ही मृदु है ।समय पर उपचार किया जाता है ।आवश्यकता पड़ने पर डॉक्टर आ कर परीक्षण करते है । साथ ही यहां दिया जाने वाला भोजन एवं आयुर्वेदिक काढ़ा आदि बहुत ही अच्छी क्वालिटी के होते हैं ।पिछले 12 दिनों से यहां भर्ती रहकर कोरोना से मुक्त होकर जा रहे पवार परिवार तथा 10 दिनों से यहां भर्ती रहकर कोरोना से मुक्त हुए गुप्ता परिवार ने अपनी ओर से प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पत्र लिखा है । उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं की तारीफ की है। सभी ने एकमत से कहा है कि यदि यहां से स्वस्थ होकर जा रहे हैं तो इसमें माधव नगर हॉस्पिटल के चिकित्सकों, यहां के स्टाफ का योगदान है। जिसको वह सदैव स्मरण में रखेंगे ।


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image