कट्टा अढ़ाकर लूट के चार आरोपियो को न्यायालय ने भेजा पुलिस रिमांड पर,,,,,,,,,,,कच्ची जहरीली शराब घर में रखे महिला आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल

 


कट्टा अढ़ाकर लूट के चार आरोपियो को न्यायालय ने भेजा पुलिस रिमांड पर


गुना। न्यायालय आरोन में कट्टा अड़ा कर लूट करने वाले आरोपीगण कृष्णा उर्फ कृष्णभान उर्फ भैया निवासी इंदार जिला शिवपुरी, आदेश परिहार निवासी बजरंगगढ़, धर्मेन्द्र ओझा तथा राजेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर पेश किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री प्रदीप कुमार मिश्रा एडीपीओ आरोन द्वारा वीडियो कॉन्रेसिंग के माध्यम से की गयीं तथा आरोपीगण का पुलिस रिमाण्ड स्वीकार किए जाने वावत तर्क प्रस्तुत कर निवेदन किया गया जिसके आधार पर न्यायालय आरोन ने आरोपीगणों को पुलिस रिमाण्ड पर भेजे जाने का आदेश किया।


 


                    मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादी मानवेन्द्रय सिंह ने घटना स्थल गुरैया ढाबा पर रिपोर्ट लेख करायी कि दिनांक 09/07/2020 के दोपहर 3:30 बजे प्रकाश पार्किंग यार्ड सागर से ट्रेक्टर महेन्द्रा 275 को लेकर मै व साथी जितेन्द्र मेहता लेकर चले थे रास्ते मे गुरैया ढाबा पर खाना खाने के लिये रूके थे उस समय ट्रैक्टर पर एक अज्ञात व्यक्ति आकर बैठ गया और बोला तुम ट्रैक्टर चुराकर लाये हो और थोड़ी दूर खड़ी स्विफ्ट कार में बैठे फायनेन्स वाले साहब के पास जाने को कहा जैसे ही मैं कार के पास गया तो चार व्यक्ति उतरे जिनमे से एक व्यक्ति के हाथ में कट्टा एक व्यक्ति के पास छोटा फर्सा एक के पास टामी एक के पास हॉकी थी जो व्यक्ति के पास कट्टा लिए था उसने मेरी कनपटी पर कट्टा अड़ा दिया और कार में बैठाकर जंगल की ओर ले गये रास्ते में ही मेरी आधार कार्ड, पैनकार्ड, वोटरकार्ड व नगदी 700 रूपए व एक नोकिया कम्पनी का मोबाइल जिसमे वोडाफोन की सिम डली थी व जितेन्द्र के कपड़े, नगदी 150 रूपये ड्रायवर लायसेंस बैग सहित अन्य सामान छुड़ा लिया और चारो ने लातघूसों से मारपीट की व जंगल के रास्तेआ में हाथ बाँधकर छोड़कर भाग गए। हम दोनो ने थोड़ी देर बाद अपने बंधे हाथ खोलकर थोड़ी दूर बने मकान वाले से पूछा तो उसने गांव का नाम शहरोक बताया, फिर पैदल पैदल रास्ता पूछकर गुरैया ढाबा पहुंच गये उक्त रिपोर्ट पर से थाना आरोन द्वारा अपराध क्रमांक 464/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। 


कच्ची जहरीली शराब घर में रखे महिला आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल


गुना। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आबकारी पुलिस ने सौरमबाई के घर के अंदर से दो प्लास्टिक की कैनों में भरा तरल बरामद किया मदिरा होने की शंका पर उक्त दोनो कैंनो को बाहर लाकर चैक किया तो उसमें हाथभट्टी मदिरा होना पाया गया। उक्त् दोनो कैनो में 35-35 लीटर कुल 70 लीटर की हाथभट्टी की कच्ची शराब पायी गयीं उक्त घटना पर से आबकारी पुलिस राधौगढ़ ने अपराध पंजीबद्ध किया और महिला आरोपी सौरमबाई पत्नि हरि सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय राधौगढ़ के समक्ष प्रस्तुत किया गया। 


 


  प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री मयंक भारद्वाज एडीपीओ राधौगढ़ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गयीं जिसके आधार पर न्यायालय ने महिला आरोपी को जेल भेज दिया। 


सोने चांदी के सामान की चोरी करने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल


गुना। जेएमएफसी चाचौड़ा में सोने चांदी के सामान की चोरी करने वाले आरोपी अनिल उर्फ भानु मीना पुत्र ईश्वरलाल मीना निवासी चक उपरी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री जितेन्द्र दांगी एडीपीओ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गयीं जिसके आधार पर न्या‍यालय ने आरोपी को जेल भेज दिया।


              मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादी विजय सिंह मीना निवासी चक ऊपरी ने उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट लेख करायीं कि मैं तथा पिताजी धीरज मीना व परिवार के लोग खातौली बीनागंज गये थे घर पर महिलाये थी दिनांक 17/03/2020 की रात्रि 12:30 बजे लौटकर घर आये दरबाजा खुलबाया देखा कि अनिल उर्फ भानू पूत्र ईश्वर मीना निवासी चक उपरी का मेरे घर में चोरी कर रहा था जो हमलोगो को देखकर भाग गया मैंने पवन मीना के कमरे में रखी अलमारी को देखा तो उसका ताला टूटा हुआ था अलमारी में रखा सामान एक हाफ चांदी की करधौनी कीमत 6000 रूपये व एक सोने का हार, एक सोने का हथफूल, एक सोने का बाजूबंध करीबन कीमती 1,50,000 रूपये की होगी अनिल मीना चुराकर ले गया है मैने व रामबरन मीना व परिवार के लोगो ने भागते हुये देखा है सोने चांदी का सामाने आने पर मैं व परिवार के लोग पहचान लेगे। उक्त रिपोर्ट पर से थाना कुंभराज द्वारा अपराध क्रमांक 125/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 


 


 


          


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image