मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना कर मंदिरों मठों की भूमि नीलाम कर रहे हैंअधिकारी

 उज्जैन- अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी मार्गदर्शक मंडल के सचिव श्री तरुण उपाध्याय पुजारी उत्थान कल्याण समिति के प्रदेश संरक्षक पूर्व अपर कलेक्टर श्री नरहरि प्रपन्न ने संयुक्त रूप से एक प्रेस वक्तव्य जारी कर उज्जैन जिले संभाग सहित प्रदेश भर के मंदिरों मठों की राजस्व अधिकारियों द्वारा की जा रही नीलम की कार्रवाई का तीव्र विरोध करते हुए कहा है कि मंदिर एवं मठों की भूमि नीलामी की कार्रवाई उज्जैन जिले संभाग सहित संपूर्ण प्रदेश में राजस्व अधिकारी अपनी मनमर्जी से कर रहे हैं जबकि भूमि नीलामी के कोई आदेश मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अधिकारियों को नहीं दिए गए हैं ।नीलामी के आदेश विगत 16 वर्षों से नहीं किए गए हैं तथा भूमि जो मंदिरों मठों से लगी हुई है उनकी नीलामी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पिछले कई वर्षों से स्थगित रखी गई किंतु कुछ राजस्व अधिकारी जानबूझकर मध्य प्रदेश सरकार के और माननीय मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना कर मंदिरों मठों की भूमि को नीलाम कर रहे हैं पुजारी महंतों को नोटिस देकर ऐसी स्थिति में जबकि वर्षा काल में पुजारी और महंत लोग अपनी जमीन में सोयाबीन व अन्य फसलें बुवाई भी कर चुके हैं ऐसी स्थिति में जब फसलें खड़ी हो तब मंदिरों व मठों के महंतों को सूचना पत्र देकर मंदिरों की भूमि को नीलाम किए जाने का क्या औचित्य एवं है पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि वर्ष 2018 में भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं पुजारियों के प्रतिनिधिमंडल को भोपाल श्यामला हिल्स अपने निवास पर बुलाकर यह कहा था कि मंदिरों की भूमि स्वयं पुजारियों के पास रहेगी और वही उसका उपयोग और उपभोग करेंगे किंतु जानबूझकर तत्कालीन धर्मस्व सचिव ने एक आदेश मंदिरों की भूमि नीलामी के संबंध में पुजारी स्वयं मंदिर की भूमि नीलाम कर सकेंगे ऐसा आदेश करके तकनीकी रूप से गलत आदेश प्रदान किया जिसकी आपत्ति भी मध्य प्रदेश के पुजारियों द्वारा तत्काल की गई किंतु आचार संहिता लगने के कारण वह आदेश दुरुस्त नहीं हो सका लेकिन उक्त आदेश में भी पुजारियों द्वारा ही भूमि की नीलामी के संबंध में लिखा गया है शासन सरकार व राजस्व अधिकारी भूमि नीलाम नहीं कर सकते हैं पुजारी गणों द्वारा शीघ्र ही धर्मस्व मंत्री मध्य प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से शीघ्र मिलकर इस संबंध में अधिकारियों द्वारा की जा रही गलत कार्रवाई से अवगत कराया जाएगा तथा ऐसे दोषी अधिकारियों जो बिना आदेश के मंदिरों मठों की भूमि नीलामी कर रहे हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग करेगा भवदीय सुरेंद्र चतुर्वेदी अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज उज्जैन


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image