श्री तिरूपति बालाजी, श्री सोमनाथजी व मदुरई स्थित मीनाक्षी देवीजी मंदिर का भी अध्ययन करने उज्जैन से दल गया,,, लौटकर बनाएगा श्री महाकालेश्वर मंदिर का प्लान


 

मन्दिर विस्तार योजना : तुलनात्मक प्रभावी व्यवस्था अध्ययन हेतु टीम रवाना

********************** 

श्री महाकालेश्वर मंदिर में मृदा योजना अंतर्गत विस्तारीकरण व भविष्य की आवश्यकताओं  के अनुरूप दर्शन  आदि व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण, श्रेष्ठ चयन व क्रियान्वयन हेतु प्रसिद्व धार्मिक स्थानों की वर्तमान प्रभावी वैज्ञानिक व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा, त्वरित दर्शन, पूजन -यज्ञ-हवन, अग्निशमन, यातायात, निवास, स्वास्थ्य व मूलभूत सुविधाओं आदि अनेक विषयो के अध्ययन पष्चात योजना को अन्तिम रूप दिया जावेगा.

ज्ञातव्य है कि विस्तार योजना के लागू होने पर मन्दिर परिसर विशाल रुप धारण कर लेगा व कई गुना बढ़ जावेगा. उसी अनुपात में दर्शनार्थीगण की प्रतिदिन संख्या, विशेशकर पर्व त्यौहार में  कई गुना बढ़ जावेगी, जिसके साक्षेप सभी अन्य व्यवस्थाएं भी की जाना है. इस उद्देश्य से मंदिर की टीम

श्री तिरूपति बालाजी, श्री सोमनाथजी व मदुरई स्थित मीनाक्षी देवीजी मंदिर का भी अध्ययन कर शीघ्र लौटेंगी. टीम में प्रशासकीय सदस्य मंदिर प्रशासक श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, स्मार्टसिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जितेंद्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमरेन्द्र सिंह जी, मंदिर प्रबंध समिति सदस्य श्री आशीष गुरुजी, मंदिर पुजारी श्री प्रदीप गुरूजी जन प्रतिनिधि श्री विशाल राजौरिया आदि सम्मिलित हैँ.