*
उज्जैन 12 मार्च। शनिश्चरी अमावस्या पर 13 मार्च को त्रिवेणी के दोनों घाटों पर नदी में स्नान प्रतिबंधित रहेगा। त्रिवेणी मुख्य घाट पर भी फव्वारों से ही स्नान होगा। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बताया त्रिवेणी के वीआईपी घाट पर पानी में अग्निविस्फोट की घटना के मद्देनजर उक्त निर्णय लिया गया है।