कोरोना से मौत को मानने में भी गलती कर दी, बड़ी संख्या में बुजुर्ग पॉजिटिव आने पर वैक्सीनेशन के प्रचार-प्रसार पर प्रश्न चिन्ह

 उज्जैन । शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है आज रात जारी बुलेटिन के मुताबिक 33 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं आश्चर्य की बात यह है कि कोरोना की वैक्सीन आने के बावजूद और 60 वर्ष की उम्र के नागरिकों को वैक्सीनेशन किए जाने के बावजूद बड़ी संख्या में आज बुजुर्ग पॉजिटिव आए हैं।

 आज पॉजिटिव आने वालों में 13 बुजुर्ग शामिल है जिनकी उम्र 60 वर्ष से 85 वर्ष तक है।संभवत इन्हें कोरोना की वैक्सीन लगाई जाती तो यह पॉजिटिव आने से बच जाते।

इधर प्रशासन ने घटिया में ड्यूटी रत प्रधान आरक्षक की मौत को कोरोना पॉजिटिव मान लिया है।  दरअसल 19 मार्च को पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद 20 मार्च को आरक्षक की इंदौर के सीएचएल अस्पताल में मौत हो गई थी। इस मृत्यु को कोरोना बुलेटिन में शामिल नहीं किया जाने को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं जन्म ले रही थी, इधर मध्य प्रदेश के डीजीपी ने भी आज कोरोना से आरक्षक की मौत पर श्रद्धांजलि दे दी ,संभवत इसके बाद आरक्षण की मौत को  कोरोना मौत माना गया, हालांकी जारी हेल्थ बुलेटिन में देरी का कारण इंदौर से 23 मार्च को रिपोर्ट आना बताया गया है, इस मौत को कोरोना से मौत मान


ने भी मैं भी गलती कर दी गई,अब हमारे स्वास्थ्य अधिकारी को यह कौन बताएं की 23 मार्च आने में अभी 1 दिन की देरी है।

इधर कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण उज्जैन जिलाधीश ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं ।आदेश के मुताबिक सभी तरह के धार्मिक ,सामाजिक, राजनीतिक कार्यक्रमों को प्रतिबंधित किया गया है ।विवाह समारोह में 100 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। शव यात्रा में 20 से अधिक लोगों के शामिल होने पर रोक लगाई गई है। उठावना भी अब चलित किया जा सकेगा ।रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक सभी तरह की दुकानें बंद रहेगी। रैली, जुलूस, फाग उत्सव और होली की गैर आदि प्रतिबंधित किए गए हैं ।आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। प्रति मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई भी स्थगित कर दी गई है।

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image