कोर्ट के स्टे के बाद भी विवादित मकान को दी थी निर्माण की अनुमति...
उज्जैन।
लोकायुक्त ने तत्कालीन नगर निवेशक मनोज पाठक, तत्कालीन भवन अधिकारी रामबाबू शर्मा,अरुण जैन एवं भवन निरीक्षक मीनाक्षी शर्मा और बिल्डर सुशील जैन के विरुद्ध भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है।
उक्त नगर निगम के अधिकारियों ने कायदे-कानून ताक पर रख,नियम विरुद्ध बिल्डर को भवन निर्माण की अनुमति दे दी थी ।
उज्जैन लोकायुक्त को उक्त मामले में शिकायत मिली थी तथा जांच के बाद आज प्रकरण दर्ज किया गया है ।