कोरोना का नया ट्रेंड पूरा परिवार आ रहा है चपेट में,,,,, पूर्व सांसद का पुत्र संक्रमित हुआ,,,,, विद्यापति कॉलोनी में एक ही परिवार की चार महिलाएं पॉजिटिव आई,,,,,,,,, ऋषि नगर और आजाद नगर में भी पूरा परिवार पॉजिटिव,,,,,,,,

 


चित्र,,, मंत्री यादव और जिलाधीश पहुंचे इंडस हॉस्पिटल


 उज्जैन। शहर में कोरोना का कहर पूरे परिवार पर टूट रहा है। अप्रैल 2021 में कोरोना के संक्रमण बढ़ने में परिवार का पॉजिटिव आना सबसे बड़ा कारण रहा बावजूद इसके परिवार में बढ़ने वाले संक्रमण को रोकने में कहीं ना कहीं कोई चूक हो रही है जिसके कारण एक ही परिवार के 2, 3, 4 और 5 सदस्य तक आज पॉजिटिव आ रहे हैं ,यहां तक की कुछ केस ऐसे भी सामने आए जिसमें पूरे परिवार की कोरोना संक्रमण के चलते  मौत हो गई, परिवार में पहुंचने वाले संक्रमण को यदि रोकने की कोई कारगर नीति नहीं बनाई गई तो मई में हालत और भी बिगड़ सकते हैं।

 सोमवार को पॉजिटिव आने वालों में आजाद नगर में रहने वाले एक ही परिवार के 3 सदस्य पॉजिटिव आ गए, ऋषि नगर में रहने वाले एक ही परिवार के 4 सदस्य भी पॉजिटिव आ गए, विद्यापति कॉलोनी में रहने वाले एक ही परिवार की चार महिलाएं जिनकी उम्र 20 वर्ष, 27 वर्ष, 54 वर्ष और 72 वर्ष है पॉजिटिव आ गई ।पीटीएस मक्सी रोड पर भी एक साथ 3 पॉजीटिव आ गए। मेडिकल कॉलेज के दो युवा डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आ गए। मेडिकल कॉलेज के छात्र लगातार कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं सबसे बड़ा चौका देने वाला आंकडा रूदाहेड़ा गांव का रहा ।गांव में एक साथ 20 से अधिक कोरोना संक्रमित मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है। सोमवार को उज्जैन में पॉजिटिव आने वालों में पूर्व सांसद का पुत्र भी शामिल है इनके अलावा से 30 वर्षीय पुजारी कार्तिक चौक निवासी पॉजिटिव आया है। हाटकेश्वर धाम में रहने वाला एक अन्य पुजारी भी संक्रमित हुआ। स्नेह नगर का युवा डॉक्टर, लक्ष्मी नगर में रहने वाला युवा एडवोकेट, महानंदा नगर में रहने वाला 50 वर्षीय डॉ, और गोवर्धन धाम नगर में रहने वाला शहर का एक प्रतिष्ठित व्यापारी पॉजिटिव आया है।

ग्रामीण क्षेत्रों में पॉजिटिव आने वालों की संख्या प्रतिदिन बढ़ना खतरे का संकेत है इस संकेत को नहीं समझा गया तो आने वाले दिनों में स्थिति और विकट हो सकती है 1 मई को ग्रामीण क्षेत्र से 41 पॉजिटिव सामने आए थे,  2 मई को यह संख्या बढ़कर 61 हो गई और 3 मई को छलांग लगाते हुए संख्या 112 पर पहुंच गई। अप्रैल माह में बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से पॉजिटिव मरीज सामने आए थे घटिया से 68 ,तराना से 374 महिदपुर से 183, बडनगर से 329 खाचरोद से 30 नागदा से  151 मरीज सामने आए थे। सोमवार को एक ही गांव से 20 से अधिक पॉजिटिव सामने आए। बड़नगर फिर हॉटस्पॉट बनने की तरफ जा रहा है  यहां से 3 मई को सर्वाधिक  43 पॉजिटिव सामने आए, जबकि घटिया से 31 और महिदपुर से 23 केस सामने आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि शहरी क्षेत्र के अलावा यदि ग्रामीण क्षेत्र में नजर नहीं रखी गई तो आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से पॉजिटिव मरीज सामने आएंगे।

जिले में सोमवार को 18 56 जांच में 325 पॉजिटिव सामने आए इनमें 213 संक्रमित उज्जैन शहर के सामने आए इसके अलावा तराना बड़नगर नागदा घटिया महिदपुर खाचरोद से 112 पॉजीटिव सामने आए। डिसचार्ज होकर 280  मरीज घर पहुंचे जिले में हेल्थ बुलेटिन में एक भी मौत दर्ज नहीं की गई। इधर अभी भी 2899  केस एक्टिव है।


पुलिसकर्मी अब आ रहे हैं कोरोना की चपेट में


उज्जैन। सोमवार का दिन पुलिस विभाग के लिए ठीक नहीं रहा सोमवार को विभाग के 15 से अधिक पुलिसकर्मी और उनके परिवार के सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए। बापू नगर में रहने वाला 25 वर्षीय पुलिसकर्मी, महिदपुर थाना परिसर में रहने वाली 23 वर्षीय युवती ,पुलिस थाना नागझिरी के 37  और 50 वर्षीय पुलिसकर्मी पॉजिटिव आए । इनके अलावा पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिसकर्मी और उनके परिजन बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव आए पुलिस लाइन में रहने वाले 30 वर्षीय, 24 वर्षीय, 61 वर्षीय, 62 वर्षीय ,36 वर्षीय, 35 वर्षीय ,30 वर्षीय ,28 वर्षीय, 31 वर्षीय, 23 वर्षीय पुलिसकर्मी के अलावा 52 वर्षीय और 34 वर्षीय दो महिलाएं भी पॉजिटिव आने पर पुलिस लाइन में रहने वालों पर कोरोना का खतरा बढ़ गया है। एक ही दिन में इतने अधिक कोरोना पॉजिटिव आने से पुलिस लाइन हॉटस्पॉट बन गई है।


मंत्री डॉ.यादव और  जिलाधीश  ने  इंडस हॉस्पिटल का निरीक्षण किया


उज्जैन 04 मई। मंगलवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने नागझिरी के समीप मारूति शोरूम के पीछे स्थित इंडस हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि यह अस्पताल वर्तमान में बन्द है। इसकी क्षमता 70 बेड है। मंत्री डॉ.यादव ने अस्पताल को बतौर कोविड केयर सेन्टर शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर श्री आशीष सिंह, सीएमएचओ डॉ.महावीर खंडेलवाल, श्री दिलीप धनवानी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image